रोटरी शिक्षा स्वास्थ्य व पर्यावरण को सदैव प्राथमिकता देती है सतीश चंद्र मित्तल

 

सतीश चंद्र मित्तल

हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद  अनंत के अध्यक्ष सतीश चंद मित्तल ने एक वार्ता के अंतर्गत बताया कि रोटी क्लब सदैव विश्वव्यापी समृद्धि ,शांति को प्राथमिकता देती है ,और भविष्य में भी देती रहेगी । रोटरी ने अपने विश्व मापदंड के सुखद मिशन में पोलियो कार्यक्रम चलाकर सभी देशों से पोलियो को समाप्त कर एक मिसाल पेश किया है । सतीश चंद मित्तल ने कहा कि रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद की अनंत शाखा जिसका अध्यक्ष वर्तमान में मैं हूं अपने सभी सम्मानित सदस्यों एवं क्लब के सभी सदस्यों के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण पर विशेष कार्यक्रमों को संचालित करके इस दिशा में बेहतर कार्य करने का प्रयास करूंगा। आप ने कहा कि आज शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के साथ-साथ अनेक मुद्दे हैं जिसे रोटरी इतनी प्राथमिकता पर रखकर  बेहतर कार्य कर रही है जिसमें से स्वच्छता के साथ-साथ योग्य एवं स्वावलंबी  युवा का निर्माण कर भारत को मजबूत राष्ट्र बनाकर विश्व में शिखर पर लाना है। आपने कहा कि रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद अनंत शाखा अपने बड़े लक्ष्य को जनमानस तक पहुंचा कर समाज में एक श्रेष्ठ संदेश देना चाहती है

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
सभी देशवासियों को नवरात्रि दशहरा व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं- मोहनलाल अग्रवाल
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
रामानुज हॉस्पिटल राज नगर एक्सटेंशन का शुभारंभ महिला शक्ति के द्वारा किया गया
चित्र