मोदी योगी सरकार ने तेल के दाम सौ के पार करके जनता की कमर तोड़ दी -सतीश शर्मा





उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पेट्रोल डीजल और रसोई में काम आने वाले सामानों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में राज्यव्यापी आंदोलन किया क्या गया इसी क्रम में आज सोशल आउटरीच विभाग  गाजियाबाद में भी अपने सैकड़ों साथियों के साथ केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में बैलगाड़ी यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया है विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व मंत्री श्री सतीश शर्मा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव नसीम खान ने किया मुख्य रूप से उपस्थित श्री जे के गौड  चेयरमैन शिक्षा विभाग , वरिषकांग्रेसी नेता पवन शर्मा जी शामिल हुए विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों लोग केंद्र और योगी सरकार के खिलाफ हाथों में तख्ती बैनर लिए हुए थे तीन बैलगाड़ी जिस पर मोटर साइकिल लादकर सांकेतिक रूप से गाजियाबाद शहर में संदेश दिया गया कि अब पेट्रोल और डीजल गाड़ियों में डलवाने लायक स्थिति लोगों की नहीं रह गई है भारी पुलिस बल विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए रामलीला ग्राउंड के बाहर इकट्ठा हो गया था जिसने इस विरोध प्रदर्शन यात्रा को घंटाघर कोतवाली से आगे नहीं बढ़ने दिया जिस पर सभी कांग्रेसी पूर्व मंत्री सतीश शर्मा श्री जय के गॉड श्री पवन शर्मा प्रदेश सचिव नसीम खान के नेतृत्व में सड़क पर ही बैठ गए पूजा चड्ढा के नेतृत्व में महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव हंसा तिवारी , रुचि भारद्वाज, वरिष्ठ महिला नेता ममता त्यागी, सोशल आउटरीच विभाग के प्रदेश सचिव पूनम बहल , अनीता आदि दर्जनों महिलाएं रोड पर यह बैठकर केंद्र सरकार के खिलाफ थालिया लिया पीटने लगी।

पूर्व मंत्री श्री सतीश शर्मा ने बुग्गी यात्रा को संबोधित करते हुए कहा की केंद्र सरकार के समस्त राष्ट्रीय नेताओं ने 2014 चुनाव प्रचार में देश की जनता से वादा किया था कि पेट्रोल-डीजल ₹35 में मिलेगा महंगाई कम करेंगे लेकिन सरकार में आने के बाद जो काम कांग्रेस 70 साल में नहीं कर पाई थी वह काम भारतीय जनता पार्टी ने पेट्रोल और डीजल के दाम ₹100 से ऊपर करके कर दिया है पूर्व मंत्री ने कहा केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने पर जनता की कमर टूट गई है।

श्री जे के गॉड और पवन शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा योगी और मोदी सरकार तानाशाही के रवैया पर पहुंच गई है जनता का इन लोगों को कोई सरोकार नहीं है अब केवल प्रियंका गांधी जी से उत्तर प्रदेश की जनता को उम्मीद है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री नसीम खान ने कहा कि जिस बड़ी तादाद में आज इस विरोध प्रदर्शन में युवा नौजवानों महिलाएं हैं यह साफ है कि गाजियाबाद की सड़कों पर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन आगे भी दिखाई देता रहेगा नसीम खान ने प्रशासन से अपील की कि अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनते हुए हमारे तांगा भूखी मार्च को कलेक्टर तक पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाना चाहिए नसीम खान ने कहा कि दीदी प्रियंका गांधी जी और क्रांतिकारी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी जिस तरीके से प्रदेश में जनता की आवाज को बुलंद कर रहे हैं आने वाले 2022 के चुनाव में उत्तर प्रदेश के अंदर कांग्रेस की बहुमत वाली सरकार बनेगी

अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष एहसान अली आउटरीच विभाग के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता जी आउटेज विभाग के महानगर अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से सभी सैकड़ों लोगों का प्रदर्शन में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया।

 प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा चड्ढा और प्रदेश सचिव पूनम बहल ने संयुक्त रूप से कहा कि देश की जनता में आक्रोश है हम आप के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार से अपील करते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम उनके वायदे के मुताबिक ₹35 लीटर किए जाएं रसोई मे  इस्तेमाल किए जाने वाले सरसों का तेल , दाल ,आटा ,चीनी और नमक सभी के दामों में कमी की जाए जिससे महिलाओं को भी सहूलियत मिल सके ।

इस अवसर पर मुख्य रुप से कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुरेंद्र शर्मा जी वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष शर्मा जी मेयर प्रत्याशी लालमणि पाल सिंह जी मुरादनगर कांग्रेस से सोशल आउटरीच विभाग के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी वसीम कुरेशी  पठान जी श्रीपाल पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरेंद्र चौधरी जी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अभिषेक त्यागी राजू जी कांग्रेस नेता उज्जवल गर्ग , चौधरी नवाब , अख्तर अली, खालिद चौहान ,महफूज़ अली, राशिद सैफी शाहिद अब्बासी मास्टर रिजवान साहिल अब्बासी कांग्रेस नेता हुमायूं मिर्जा रमेश शर्मा सुधा जाटव शाहिद खान इदरीस अली राकेश कुमार वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोजीराम गौतम जी समीर अली कन्हैया कुमार आदि शामिल

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
सभी देशवासियों को नवरात्रि दशहरा व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं- मोहनलाल अग्रवाल
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की आपातकाल बैठक में वर्किंग कमेटी की गई भंग सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष चुने गए डॉक्टर अनूप श्रीवास्तव
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र