हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद बाबा e vechile के डायरेक्टर व किसान नेता पवन त्यागी ने आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं, पवन त्यागी ने कहा है कि इस पर्व को हम सभी लोग बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाएं आपने कहा कि ऐसा प्रतीत होना चाहिए कि यह पर्व भारत वासियों ने होली और दिवाली से भी ज्यादा खूबसूरती से मनाया हो ,आज हम सब गौरवान्वित है कि हम अपने पूर्वजों की बलिदान की बदौलत आज आजाद हैं, हमें उनकी आजादी के प्रति सदैव कृतज्ञवान रहना चाहिए और सदैव देश हित में काम करना चाहिए । पवन त्यागी ने कहा कि राजनीति हो , व्यापार हो, शिक्षा हो, या स्वास्थ्य क्षेत्र हो सभी क्षेत्र में राष्ट्र हित की भावना सबसे ऊपर होना चाहिए। आपने कहा कि यदि आम जनमानस राष्ट्र से प्रेम करेगा तो राष्ट्र के प्रति उसकी भूमिका सदैव यादगार रहेगी । आज मुख्य रूप से राजनीतिक पार्टियां अपनी निजी स्वार्थ को सबसे ऊपर रखती है ,वह देश की भावना को, देश के जनमानस को , पीछे रहती है आज हम सभी लोग एक भारत देश के नागरिक होने के नाते यह संकल्प लें की हम 15 अगस्त को अपना सबसे बड़ा पर्व मानेंगे और उसी रूप में मनाएंगे जैसे पूरा देश दीवाली मैं जगमगाता है पवन त्यागी ने कहा कि 15 अगस्त छुट्टी का पर्व नहीं है बल्कि जन चेतना को जागृत करें देश प्रेम की भावना को और मजबूत करने का पर्व है