भारतीय व्यापार मंडल महानगर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह 7 अगस्त को होगा- राजेश गर्ग


भारतीय व्यापार मंडल महानगर इकाई 

हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद भारतीय पूर्व से ही और वर्तमान परिवेश में भी व्यापार और व्यापारी देश की आर्थिक गतिविधियां और उपलब्धियों की नींव रही है। व्यापारी कालांतर से सदैव हर वर्ग को सहयोग देता था और भविष्य में भी देता रहेगा लेकिन परिवर्तन चक्र के उपरांत आज व्यापार और व्यापारी की बहुत सारी  बुनियादी आवश्यकताएं हैं, जिन्हें नई दृष्टिकोण और  पारदर्शिता के साथ मुख्यधारा में लाने की आवश्यकता है, यह कथन भारतीय व्यापार मंडल महानगर गाजियाबाद इकाई के महामंत्री राजेश गर्ग ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत कहां , इस संबंध में कुछ अन्य तथ्य रखते हुए राजेश गर्ग ने कहा  एक सकारात्मक सोच के साथ व्यापारी बंधुओं की एकता और उनकी सोच को मजबूत करने के लिए आगामी 7 अगस्त 2021 को मेरठ रोड स्थित सी एस एच पी मेमोरियल स्कूल में महानगर इकाई के नवनियुक्त पदाधिकारियों की शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें प्रदेश के मंत्री अतुल गर्ग ,गाजियाबाद महापौर आशा शर्मा , गाजियाबाद सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल की गरिमामय उपस्थिति रहेगी । राजेश गर्ग ने कहा कि भारतीय व्यापार मंडल महानगर गाजियाबाद इकाई के अध्यक्ष ओमप्रकाश तोमर उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता डायरेक्टर सीएसएचपी पब्लिक स्कूल, अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष रानू खट्टरव व सभी सम्मानित संरक्षक मंडल, व भारती व्यापार मंडल के जनक औरराष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर सिंघल वह प्रदेश मंत्री देवेंद्र ढाका एवं सम्मानित सदस्यों का इस शपथ ग्रहण समारोह में मार्गदर्शन भी उपलब्ध रहेगा ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह