विनीत जैन
गाजियाबाद बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र उद्यमी एवं रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद अनंत के पूर्व अध्यक्ष विनीत जैन ने एक संक्षिप्त भेंटवार्ता के अंतर्गत बताया कि देश का हर नागरिक करोना जैसे दैवीय आपदा से बचना चाहता है वह पूर्व की दो करोना लहरों से इतना भयभीत हो चुका है कि वह इसकी कल्पना भी नहीं करना चाहता है । चर्चा हो रही करोना की तीसरी लहर से संबंधित कुछ सावधानियों के बारे में बात करते हुए विनीत जैन ने बताया कि देश को तीसरी लहर से बचाने का सबसे महत्वपूर्ण व सटीक उपाय यह है कि यदि व्यक्ति स्वयं अपने को सुरक्षित रखकर करोना से बचने के नियमों का निरंतर पालन करता है तो वह अपने बचाव के साथ-साथ परिवार, मोहल्ला ,जिला ,और देश को भी इस महामारी से सीधे तौर पर बचा सकता है ।विनीत जैन ने कहा कि स्वयं को सुरक्षित रखने का उपाय हर इंसान के लिए संभव है ,और ऐसा करके वह देश के भविष्य को संवार सकता है। विनीत जैन जो कि युवा उद्यमी के साथ-साथ रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद अनंत के पूर्व अध्यक्ष हैं ने वृक्षारोपण से संबंधित अपनी भावना को रखते हुए कहा कि करोना ने हमें जीवन के लिए ऑक्सीजन की महत्व को काफी हद तक समझा दिया है, इसलिए ऑक्सीजन की जननी पेड़ों के प्रति हर नागरिक ,अपनी सोच को बदलते हुए वृक्षों के रखरखाव के साथ-साथ नीम, पीपल , वह अन्य ऐसे पेड़ों को जरूर लगाए जो ऑक्सीजन देते हैं और लोगों को भी इस तरह के पेड़ों को लगाने के लिए प्रेरित करें, जिससे वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा में बढ़ोतरी हो ।आप ने कहा कि पेड़ है तो जीवन है, हमें जीवन अपनाना है और इस खूबसूरत धरा पर पेड़ों की असंख्य श्रृंखला को लहराना है ।