जनमानस को अपनी सुरक्षा स्वयं करनी चाहिए है- कपिल गुप्ता

  

कपिल गुप्ता 

 हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद नेहरू नगर पी आर इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर व समाजसेवी, युवा, मिलनसार कपिल गुप्ता ने टीवी चैनलों राजनीतिज्ञों, सामाजिक संगठनों, एवं आपसी बातचीत के अंतर्गत करोना की तीसरी लहर की चर्चा पर अपनी बात रखते हुए कहा कि हमारा देश करोना की दो लहरों को झेल चुका है वह इस दैविक आपदा से उपजी जीवका से लेकर जीवन की समस्याओं को बहुत ही बारीकी से देखकर एक कड़वा अनुभव ले चुका है, इसलिए हर भारतीय अब पहले की अपेक्षा ज्यादा सतर्क और सचेत हो गया है । आज जनमानस करोना  की तीसरी लहर आने के पूर्व सुरक्षा  की उपाय प्रक्रिया को भूलना नहीं चाहता , वह अपनी सुरक्षा करके पूरे देश के जनमानस की रक्षा करना चाहता है ।कपिल गुप्ता ने कहा कि यदि हर जनमानस अपनी सुरक्षा का बीड़ा उठा ले तो मुझे पूरी उम्मीद है कि देश में आने वाली तीसरी लहर से आम जनता बहुत ही सतर्कता के साथ रहते हुए अपनी सुरक्षा कर पाएगी। कपिल गुप्ता ने कहा मैं प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं कि पूर्व की दो करोना लहरों में सरकार का प्रयास सराहनीय रहा और मृत्यु दर में और देशों की अपेक्षा भारत सबसे नीचे पायदान पर रहा, लेकिन आज आवश्यकता इस बात की है की करोना  की दूसरी लहरों में जिस तरह से दवाइयों अस्पताल बेड ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत देखने को मिली या जिस तरह से ब्लैक मार्केटिंग ने अपने पैर फैलाना  शुरू किया, उस पर सरकारों द्वारा पूरी जिम्मेदारी के साथ निगरानी आवश्यक, यदि राज्य और केंद्र सरकार अपना दिशा निर्देश ब्लैक मार्केटिंग करने वाले लोगों पर पूरी इमानदारी के साथ लागू करके कार्यवाही करती है तो मुझे पूरी उम्मीद है कि देश से ब्लैक मार्केटिंग समाप्त हो जाएगी और जनमानस को हर जरूरत की वस्तुएं  जैसे दवाइयां  हो या राशन हो या अन्य संबंधित आवश्यक वस्तुएं हो   सभी उचित रेट पर उपलब्ध होंगी जिससे जनमानस का उत्पीड़न नहीं होगा

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह