स्वतंत्रता दिवस हर पर्व से अधिक श्रेष्ठ और महत्वपूर्ण है , इंजीनियर छक्की लाल

 

इंजीनियर छक्की लाल 

हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद न्यू पंचवटी 15 अगस्त के पावन पर्व पर न्यू पंचवटी स्थिति एक ध्वजारोहण एवं प्रभात फेरी आयोजन के दौरान उपस्थिति बुजुर्ग युवा बच्चों सभी से इंजीनियर छक्की लाल जो वर्तमान में स्वयंसेवी राष्ट्रहित संस्था के अध्यक्ष हैं, ने अपील किया है कि हम सभी लोग स्वतंत्रता दिवस के पर्व को सभी पर्व से अधिक श्रेष्ठ और महत्वपूर्ण माने आपने कहा है कि हर नागरिक देश के उन शहीदों का आजीवन कृतज्ञ  रहेगा 


जिन्होंने अपनी कुर्बानी देकर देश को आजाद कराया ,आज हमें, आगामी पीढ़ी और वर्तमान जनमानस को यह संदेश देना है की यह आजादी हमें आसानी से नहीं मिली है हमारे पूर्वजों को इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है ,इसलिए आजाद भारत, आजाद नागरिक की खुशी आज जो हम लोगों के चेहरे पर चमक रही है उसका श्रेय शत प्रतिशत हमारे शहीदों को जाता है ,आज बहुत आवश्यक है कि हम सभी लोग इस स्वतंत्रता दिवस के पर्व को छुट्टी ग्रुप में ना बनाएं बल्कि होली और दिवाली ,ईद या अन्य जो पर्व  हैं उससे भी ज्यादा बढ़-चढ़कर और हर्षोल्लास के साथ इसको मनाए और सभी जनमानस के अंदर यह प्रयास करें कि राष्ट्र हित की भावना उनके मन में जागृत हो और देश के हर नागरिक की जो कार्यशैली है वह शत प्रतिशत राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत हो और वह राष्ट्रीय ध्वज को सदैव नमन करता रहे। इंजीनियर छक्की लाल ने कहा कि हम सभी लोग पूर्व की दो करोना  लहरों का अनुभव पीड़ा के रूप में झेल चुके हैं अब बहुत आवश्यक है कि हम लोग अभी भी सचेत रहें जिससे कि हम सुरक्षित रहते हुए देश को भी सुरक्षित रख सकें आज 15 अगस्त के इस पावन बेला में हमें यह संकल्प लेना है कि हम ताउम्र भारत देश की गरिमा को आगे बढ़ाते रहेंगे और भारती गौरव गाथा में अपनी भूमिका को शत प्रतिशत शामिल करके भारतीयता का परचम पूरे विश्व में लहराते रहेंगे

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह