बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा और संस्कार भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है- तरुणा कौशिक

 

तरुणा कौशिक 

हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद शास्त्री नगर लर्निंग ट्विस्ट प्ले वे स्कूल की प्रिंसिपल तरुणा कौशिक ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत कहा कि शिक्षा हमारे जीवन की वह शस्त्र है जो हमें सदैव बड़े से बड़े चुनौतियों  पर भी विजय हासिल करने के लिए एक मजबूत मानसिक सोच को सशक्त बनाती है । तरुणा कौशिक ने कहा कि शिक्षा आज के समय में हर कामयाबी की नीव है शिक्षा संस्कार के साथ साथ समाजिक सामाजिकता में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है लर्निंग ट्विस्ट प्ले वे स्कूल की स्थापना, बच्चों की पढ़ाने की तकनीकी और प्ले स्कूल की उपयोगिता से संबंधित एक  अन्य सवाल के जवाब में तरुणा  कौशिक ने कहा कि आज का परिवेश एकांकी परिवार की अधिकता हो गई है जिसकी मद्देनजर सभी परिवार के अभिभावक माता पिता प्रोफेशनल होते हैं 


ऐसी स्थिति में जन्म के उपरांत बच्चों के देखभाल की सही माहौल की आवश्यकता होती है इसलिए प्ले वे स्कूल बहुत कम उम्र के बच्चों को एक उचित माहौल देने के साथ-साथ खेल खेल से अनेक शिक्षा की परिकल्पना को सिखाते हुए उन्हें शिक्षा के प्रति लगाव के साथ-साथ उनकी जानकारी को भी बढ़ाती है । तरुणा  कौशिक  ने  कहा कि लर्निंग ट्विस्ट प्ले वे स्कूल अपनी कार्यशैली और आधुनिक व्यवहारिक प्ले वे शैक्षणिक नीति के  कारण    गाजियाबाद में अभिभावकों की प्ले स्कूल की श्रृंखला में पहली पसंद बन चुकी है, परिणाम स्वरूप लर्निंग ट्विस्ट प्ले वे स्कूल अपनी श्रृंखला गाजियाबाद के  अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ उत्तराखंड और अन्य प्रदेशों में भी प्रारंभ कर चुका है। तरुणा कौशिक ने कहा कि लर्निंग ट्विस्ट प्ले वे स्कूल का उद्देश्य बच्चों की प्रारंभिक चरण की मानसिकता और उनकी बुद्धि विकास की पहचान बहुत ही बारीकी से कराते हुए बच्चों को सही दिशा में उनकी जिज्ञासा और  उनकी रुचि को आगे बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की ओर एक सार्थक प्रयास को नई दिशा दे रहा  है
टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
सभी देशवासियों को नवरात्रि दशहरा व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं- मोहनलाल अग्रवाल
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
रामानुज हॉस्पिटल राज नगर एक्सटेंशन का शुभारंभ महिला शक्ति के द्वारा किया गया
चित्र