हिंदी दैनिक आज का मतदाता शास्त्री नगर व्यापार मंडल के महामंत्री अमजद खान ने एक वार्ता के अंतर्गत कहा कि उत्तर प्रदेश की मुखिया , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की जनमानस के विकास के लिए बहुत सारी योजनाओं को जमीनी हकीकत पर उतारा है जिसके के कारण प्रदेश का विकास अब सही दिशा में हो रहा है। अमजद खान ने कहा कि केंद्र की बहुत सारी योजनाएं जो गरीब जनता के लिए अति आवश्यक है उसे योगी सरकार ने शत-प्रतिशत उन तक पहुंचाया है ,अमजद खान ने कहा कि करोना के दूसरी लहर में प्रदेश की सरकार ने गरीबों के राशन के साथ-साथ उनकी आर्थिक मदद के लिए भी बहुत सारे कार्यों को दिशा दिया है जो काबिले तारीफ है, आपने कहा कि करोना काल में यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु करोना से होती है तो सरकार उसे आर्थिक मदद भी देती है जिससे जनमानस के परिवार में मजबूती आ सके यह योजना वास्तविक रुप से करोना दैविक आपदा में मिली राहत का सबसे बड़ा प्रयास है, क्योंकि जब किसी परिवार का कोई मुखिया इस दुनिया से चला जाता है तो उसके परिवार में आर्थिक स्थिति को संभालने वाला बहुत महत्वपूर्ण होता है, इसलिए इस योजना का मैं सम्मान करता हूं और योगी जी को धन्यवाद करता हूं ।अमजद खान ने कहा कि आज गाजियाबाद की व्यापारिक गतिविधियां धीमे धीमे आगे बढ़ रही हैं और मुझे उम्मीद है कि जैसे-जैसे करोना का डर लोगों के मन से निकलता जाएगा व्यापारी गतिविधियां तेजी से आगे बढ़ती जाएंगी जो कि देश के लिए और जनमानस के लिए और समाज और सरकार सभी के लिए काफी हितकर होंगी, आपने कहा कि आज वर्तमान में प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था काफी अच्छी है जिससे हर नागरिक अपने को सुरक्षित महसूस करते हुए अपने व्यापारी गतिविधियों को तेजी से आगे बढ़ाने में है ,योगी सरकार ने गाजियाबाद की सड़कों को जिस तरह से कनेक्ट करते हुए आधुनिक सड़क तकनीकी से लोगों को जोड़ा है जनता के लिएयह काफी हितकर है। अमजद खान ने आगामी रक्षाबंधन व मोहर्रम पर्व के लिए सभी देशवासियों को, प्रदेशवासियों एवं जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं धन्यवाद दिया है और अपने व्यापार मंडल के पदाधिकारी अध्यक्ष जिला व्यापार मंडल कुंवर पाल सिंह ,शास्त्री नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुधीर चौधरी, मीडिया प्रभारी दिलीप सक्सेना, उपाध्यक्ष उधम सिंह डॉक्टर रघुराज सिंह, सलीमुद्दीन, राम अवतार , राजू मेहरा आचार्य बृजेश तथा सभी व्यापारी भाइयों का दिशा निर्देश एवं सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद भी दिया है