हिंदी दैनिक आज का मतदाता नई दिल्ली एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट विनोद कुमार गुप्ता ने पूर्व की दो करोना लहरों के उपरांत देश में भय के माहौल के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि इस समय कुछ स्थानों पर करोना के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है और कहीं न कहीं दबे मन में यह भी आशंका है कि ऐसा ना हो कि देश और देशवासियों को तीसरी लहर का सामना करना पड़े ,आपने कहा कि दिल्ली निवासी दोनों ही करोना लहरों की आपदा से सबसे ज्यादा पीड़ित रहे है । विनोद गुप्ता ने कहा कि हम सभी नागरिकों का यह प्रथम कर्तव्य बनता है कि हम अपने सभी कार्यों में से अपनी सुरक्षा को सबसे अधिक प्राथमिकता देते हुए अपनी सुरक्षा कवच को और अधिक मजबूत करें और करोना के नियमों का पालन कर स्वयं को ऐसे सुरक्षा कवच में रखें जिससे स्वयं के साथ साथ अन्य भी सुरक्षित रह सकें। एडवोकेट विनोद गुप्ता ने कहा कि बहुत आवश्यक है कि केंद्र और राज्य सरकार मानव रक्षा के प्रति अपनी सकारात्मक सोच के द्वारा दवाइयों, ऑक्सीजन गैस,बेड , अस्पताल वह अन्य जरूरी सामानों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दें जिससे देश का हर नागरिक ,दवा, बेड , आकस्मिक स्वास्थ्य सुविधा या ऑक्सीजन गैस की उपलब्धता पर सुरक्षित रहे, और अपने मन में पनप रहे डर को बाहर निकाल कर अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग कर सकें।