आधुनिक व परंपरागत फैंसी परिधान खूबसूरती में चार चांद लगाती है, पूनम गर्ग

 

पूनम गर्ग 

हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद कवि नगर स्टनर्स बुटीक स्टूडियो की संचालिका पूनम गर्ग ने एक संक्षिप्त भेंटवार्ता के अंतर्गत महिलाओं के परिधान और परिधान की डिजाइन तथा उसकी क्वालिटी से संबंधित एक सवाल के जवाब में उत्तर देते हुए कहा कि आज की महिलाएं की सोच काफी हद तक बहुत ही बेहतर दिशा में मजबूती के साथ परिपक्व हुई है, 

 







परिधान की डिजाइन 

आज ज्यादातर महिलाएं प्रोफेशनल है , वे हाउस वाइफ के साथ साथ व्यापारिक गतिविधियों को  भी संभालती है, वह नौकरी करती हैं ,वह घर में आर्थिक सहयोग भी करती हैं, और अपनी सोच को मजबूत करने के साथ-साथ अपने परिधान का बहुत ध्यान रखती हैं। सदियों से इस पृथ्वी पर महिला को खूबसूरती और शांति के साथ-साथ लक्ष्मी का रूप माना गया है , स्ट्नर्स बुटीक स्टूडियो महिलाओं की बनावट उनका रंग रूप और उनके पसंद के अनुसार आधुनिक परंपरागत और फैंसी परिधान का एक बड़ा प्लेटफार्म है जहां पर ब्राइडल सूट के साथ-साथ प्लाजो, ड्रेस ,लॉन्ग ड्रेस ,क्रॉप टॉप, लहंगा, कॉटन मेटेरियल कुर्ती, क्लासिकल डांस ड्रेस के साथ-साथ डेली यूज़ के लिए सबसे बेस्ट आकर्षक डिजाइन में ड्रेसेस उपलब्ध है, इसके साथ साथ जॉकी जोकि काफी बड़ा ब्रांड है उसके योगा ड्रेस के साथ साथ सारे आइटम्स भी उपलब्ध है। पूनम गर्ग ने कहा कि हम अपने स्टूडियो में किसी भी ड्रेस की शत प्रतिशत डिजाइन के साथ उसकी क्वालिटी को ध्यान में रखते हुए मांग के अनुरूप ड्रेस भी बनाते हैं।आप ने कहा कि आज  स्टनर्स बुटीक स्टूडियो महिलाओं की पसंदीदा बुटीक स्टूडियो में शुमार हो गया है जिसका श्रेय मैं अपने सभी ग्राहकों को देना चाहती हूं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
सभी देशवासियों को नवरात्रि दशहरा व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं- मोहनलाल अग्रवाल
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की आपातकाल बैठक में वर्किंग कमेटी की गई भंग सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष चुने गए डॉक्टर अनूप श्रीवास्तव
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र