हिंदी दैनिक आज का मतदाता. गाजियाबाद व्यापारी नेता अनिल सांवरिया ने प्रदेश सरकार द्वारा आज उत्तर प्रदेश में साप्ताहिक बंदी बंद होने पर प्रसन्नता जाहिर की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस निर्णय को सराहा गया है। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, कपड़ा व्यापारी एसोसियेशन ने इस निर्णय का स्वागत किया है। भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के मेरठ मंडल अध्यक्ष अनिल सांवरिया का कहना है कि सप्ताहिक बंदी को समाप्त करने की मांग लंबे समय से बराबर चल रही थी। इस संबंध में कुछ दिन पूर्व अतुल गर्ग से मुलाकात करके व्यापारी वर्ग की समस्या से अवगत कराया गया था तब अतुल गर्ग ने तुरंत प्रदेश के मुख्य सचिव महोदय से फोन पर बात करके व्यापारियों की समस्या से अवगत कराते हुए इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने को कहा था जिसका स्कारात्मक प्रभाव आज देखने को मिला है।
. इस संबंध में भाजपा के गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा से भी व्यापारियों की समस्या का हल कराने का अनुरोध किया था जिस पर संजीव शर्मा ने मुख्यमंत्री महोदय से व पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश पदाधिकारियों व संबंधित अधिकारियों से इस पर तुरंत कार्रवाई करने का अनुरोध किया था जिसके सुखद परिणाम आज सबके सामने है।
रजनीश बंसल जो की भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के संगठन मंत्री है, उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट, खाने-पीने की दुकानों का टाइम और बढ़ाया जाए तथा शादी समारोह में मेहमानों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी की जानी चाहिए। इससे व्यापारियों में और ज्यादा खुशी का माहौल होगा। चूंकि कोरोना काल में व्यापारियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ा है व्यापार को पटरी पर लाने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है। शनिवार को काम करने की छूट मिलने से व्यापारियों को काफी लाभ होगा।
उदित मोहन गर्गभारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष उदित मोहन गर्ग ने कहा सरकार की ओर से की गई पहल से व्यापारी वर्ग को काफी सहूलियत मिली है अब उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी, क्योंकि अब वह साप्ताहिक बंदी के दिन दूसरे शहरों से अपने व्यापार संबंधी सामान को खरीद सकेंगे। इससे लॉकडॉउन के दौरान हुई आर्थिक क्षति की कुछ भरपाई हो सकेगी।
विकास बंसल
संगठन के महानगर अध्यक्ष विकास बंसल ने कहा की शनिवार का लॉकडाउन खत्म होना बेहद जरूरी था, क्योंकि एनसीआर के सभी ग्राहक दिल्ली की तरफ रुख करे हुए था, जिससे उत्तर प्रदेश सरकार को भी राजस्व का नुकसान था और शहर के व्यापारियों की व्यापार की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही थी उसमें अब बहुत सुधार आएगा एवं एनसीआर जैसे क्षेत्र में 1 दिन की छुट्टी या लॉकडाउन फिलहाल शहर में कोरोनावायरस की स्थिति देखते हुए काफी है। शनिवार का लॉकडाउन खत्म होने से व्यापारियों में बहुत उत्साह बना हुआ है।