केयर विभाग और बाकी सभी मल्टीस्पेशल्टी सुविधाएं एवं सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं की तरफ भी अग्रसर है । इस अस्पताल में उत्तम , सस्ता, ट्रॉमा सेंटर एवं सीनियर डॉक्टरों के द्वारा कंसल्टेशन और क्वालिफाइड एवं सीनियर स्टाफ के द्वारा मरीजों का इलाज और देखभाल संभव है। और कहा कि हम सभी रामानुज अस्पताल में सभी मरीजों के सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं ।इस अवसर पर अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट कैप्टन गोपाल सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया और रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कैप्टन गोपाल सिंह ने कहा की रामानुज अस्पताल अपनी मेहनत के बल पर नई ऊंचाइयों को छुएगा ।इस अवसर पर अस्पताल की डायरेक्टर डाँ प्रगति त्यागी ने कहा की रामानुज अस्पताल अपनी गुणवत्ता एवं उत्तम सुविधाओं और गरीबों और मानव सेवा के लिए जाना जाएगा और उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं सभी मरीजों को रियायती दरों पर देगा ।इस मौके पर सभी लोगों ने अपने अपने विचार रखे इस प्रोग्राम में श्री करतार सिंह सीनियर अधिवक्ता, संजीव त्यागी अध्यक्ष लेबर बार एसोसिएशन श्री नितिन त्यागी ,डॉ राम ,डॉ अक्षय ज्वाइन , डाँ खुशबु एवं डॉ प्रज्ञा शर्मा ,डॉ गीता शर्मा ,डॉ आकाश शर्मा,अडमीन खुशबु त्यागी, मधुसूदन ,काजल,नदीम ,राणा, मनीशा,शिवानी एवं अन्य मौजूद रहे। अंत में डाँ प्रगति त्यागी इस सफल कार्यक्रम के लिए सबको धन्यवाद किया तथा ईश्वर से जनहित कल्याण की प्रार्थना की।
रामानुज हॉस्पिटल राज नगर एक्सटेंशन का शुभारंभ महिला शक्ति के द्वारा किया गया
हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद इस अवसर पर अस्पताल की डायरेक्टर डॉ प्रगति त्यागी,प्रवांशी त्यागी, आरव ज्यूडिशल अकैडमी की डायरेक्टर श्वेता त्यागी ,रश्मि त्यागी एवं श्रीमती कुंतेश्वर त्यागी ने अपने हाथों से फीता काटकर रामानुज अस्पताल का शुभारंभ किया। आज के ही दिन अस्पताल की डायरेक्टर डॉ प्रगति त्यागी का जन्मदिन भी था ,उनको भी सभी लोगों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी ।इस मौके पर सीनियर कंसलटेंट डॉ राजीव त्यागी ने अस्पताल की सभी सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया की रामानुज अस्पताल में सभी आधुनिक सुविधाएं जैसे इमरजेन्सी विभाग , आईसीयू , एनआईसीयू, पीआईसीयू , अल्ट्रा मॉडर्न ऑपरेशन थिएटर , डिजिटल x-ray ,अल्ट्रासाउंड एवं कलर डॉपलर एवं इको मशीन , ईसीजी, वेंटिलेटर और इन सब सुविधाओं के साथ-साथ सभी तरह के ऑपरेशन सामान्य एवं दूरबीन विधि द्वारा और नॉर्मल डिलीवरी, सिजेरियन की सुविधा, हड्डी रोग विभाग , सर्जरी विभाग स्त्री रोग विभाग , बाल रोग विभाग, प्लास्टिक सर्जरी विभाग ,मूत्र रोग विभाग , नाक कान गला विभाग नेत्र रोग विभाग ,आई सी यु एवं किटीकल