मिहिर सेना गाजियाबाद के साथ प्रदेश में भी अधिक से अधिक विधानसभा सीटें जीतकर लाएगी , विवेक पारुथी

 

विवेक पारुथी, 

हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद मिहिर  सेना के गाजियाबाद प्रभारी विवेक पारूथी ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत आगामी 2022 में हो रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी बात रखते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मिहिर सेना अपनी पूरी ताकत लगा देगी और गाजियाबाद के साथ-साथ पूरे प्रदेश में अधिक से अधिक विधानसभा की सीटें जीत कर आयेगी। विवेक पारूथी ने कहा कि वर्तमान समय में जनमानस का व्यापार ठप हो गया है ,कोई भी रोजगार देने के वादे पूरे नहीं किए गए हैं, यहां तक की करोना  काल में बहुत सारे लोगों की मृत्यु हुई उसमें भी स्वास्थ्य सुविधा को लेकर लोगों में अभी भी रोष व्याप्त है। विवेक पारूथी  ने कहा की मिहिर  सेना गाजियाबाद के सातों सीटों से चुनाव लड़ेगी और हमें पूरी उम्मीद है कि सभी सीटों से हमें गाजियाबाद की जनमानस जीत दिलाएगी ,आपने कहा कि शहर विधानसभा का पूर्व के 5 वर्षों में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ । विधायक हो  गाजियाबाद के सांसद हो या नगर निगम किसी ने भी गाजियाबाद को विकास की डोर से नहीं बाधा, आप ने कहा की  गाजियाबाद इतनी बड़ी औद्योगिक इकाई होने के बाद भी हर बुनियादी सुविधा में बहुत ही पीछे है, आज आवश्य इस  बात की है गाजियाबाद का विकास उस रूप में हो जिस रूप में गाजियाबाद अपने को देखता है। दिल्ली के नजदीक होने के बावजूद भी यहां की बुनियादी सुविधाएं बहुत अच्छी नहीं है यहां पर अभी तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं है,  सड़क का  खस्ताहाल यह बताता है कि नगर निगम और यूपीएसआईडीसी ने अपने काम को गंभीरता से नहीं लिया ,गाजियाबाद में दर्जनभर औद्योगिक क्षेत्र हैं लेकिन किसी भी औद्योगिक क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट जलती नहीं है । पेयजल की सुविधा भी मजदूरों के लिए इन  क्षेत्रों में बिल्कुल ही नहीं है ,सबसे बड़ी बात यह है कि रात के समय पूरा शहर स्ट्रीट लाइट की रोशनी के बिना रहता है, ताज्जुब होता है कि दिल्ली और नोएडा के बीच होने के बावजूद भी गाजियाबाद जिसे स्मार्ट सिटी में शामिल करने की परिकल्पना थी वह आज कितनी बदतर स्थिति में है क्षेत्रवासियों को कोई भी सुविधा नहीं है यहां पार्किंग से लेकर सड़क की जाम  से लेकर अनगिनत समस्याएं हैं जिसे भाजपा सरकार ने पूरा करने का वादा किया था एक भी वादा पूरा नहीं हो पाया । आपने कहा कि मैं आम जनमानस को पूरी तरह आश्वस्त करता हूं कि मिहिर सेना अगर सत्ता में आती है तो और गाजियाबाद के साथ-साथ प्रदेश की बुनियादी सुविधाओं का कायाकल्प करेगी, और जनमानस को हर सुविधा देने के लिए शत प्रतिशत प्रतिबद्ध रहेगी

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण, बाईपास,ओवर ब्रिज और रिंग रोड के निर्माण शीघ्र से शीघ्र पूरे किए जाएं-केशव प्रसाद मौर्य
चित्र
राम नाम सत्य है - प्रेम श्रीवास्तव
चित्र