हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद इस कैंप में ब्लड प्रेशर डायबिटीज जनरल फिजिशियन डायटिशियन ईसीजी के साथ दवाइयों का वितरण किया गया यह सेवाएं शांति गोपाल हॉस्पिटल इंदिरापुरम द्वारा प्रशिक्षित डॉक्टर वरिष्ठ स्टाफ द्वारा प्रदान की गई जिसमें करीब 100 ECG की गई लगभग 350 सौ मरीजों का चेकअप किया गया इसी कैंप में डॉक्टर मोहित भटनागर वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर हॉस्पिटल द्वारा क्लब के स्टाफ एवं मरीजों को कैंसर के ऊपर एक वार्ता आयोजित की गई जिसमें कैंसर की रोकथाम व उसकी जागरूकता के लिए वार्ता काफी सफल रही,
इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद अनंत के अध्यक्ष रो0 सतीश मित्तल सचिव अभिषेक जिंदल कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता के साथ असिस्टेंट गवर्नर रोहित अग्रवाल एवं दिनेश मित्तल प्रवीण गर्ग राकेश मोहन गुप्ता आशुतोष गुप्ता सुरेश गुप्ता विनीत जैन संदीप सिंघल अंशुल गर्ग अनुज अग्रवाल डॉ गोपेश अग्रवाल सचिन कोहली महेश सिंघल राजेश गुप्ता राजीव सिंघल अजय जैन संदीप गोयल सौरभ कंसल विभु बंसल विवेक तोमर गौरव शर्मा निशित रावल एवं करणी सेना की टीम व रोटरी महिला सदस्यों में गुंजन सिंघल श्वेता गुप्ता गरिमा कंसल शिल्पी बंसल संगीता गुप्ता रेखा गुप्ता रीमा गोयल दीपा गर्ग निधि अग्रवाल अर्चना जैन ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया प्रमाद समिति से वीके अग्रवाल बी के हनुमान ओपी चितकारा महमूद अली तरुण चितकारा निरंजन सिंघल रो0 अरुण अग्रवाल चेयरमैन शांति गोपाल हॉस्पिटल डॉ राजा अग्रवाल द्वारा अपने हॉस्पिटल की तरफ से बहुत अच्छी व्यवस्था अपनी टीम द्वारा की गई..!