शटलर पीवी सिंधु ने कांस्य जीता, लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने रविवार को टोक्यो ओलंपिक में चीन की बिंग जियाओ को महिला एकल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. वह इससे पहले 2016 रियो ओलिंपिक में रजत पदक जीत चुकी हैं. पहलवान सुशील कुमार भारत के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लगातार दो ओलंपिक में पदक जीते हैं. टोक्यो ओलंपिक में भारत का यह दूसरा मेडल है. सबसे पहले भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग के 49 किलो वेट कैटेगरी में रजत पदक जीता था.

पीवी सिंधु. (फोटोः रॉयटर्स)

टोक्यो/नई दिल्ली: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में रविवार कों चीन की बिंग जियाओ को हराकर महिला एकल स्पर्धा का कांस्य पदक जीत लिया.

इसी के साथ वह लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. सिंधु ने इससे पहले 2016 रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता था.

इससे पहले पहलवान सुशील कुमार 2008 बीजिंग ओलंपिक में कांस्य और 2012 लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीतकर पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे, जिसने लगातार दो ओलंपिक में पदक जीता था.

टोक्यो ओलंपिक में भारत का यह दूसरा मेडल है. सबसे पहले भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग के 49 किलो वेट कैटेगरी में रजत पदक जीता था.

वहीं बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन 69 किलो वेल्टरवेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए पदक पक्का कर चुकी हैं.

दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने मुसाहिनो फॉरेस्ट स्पोर्ट्स प्लाजा में 53 मिनट चले कांस्य पदक के मुकाबले में चीन की दुनिया की नौवें नंबर की बायें हाथ की खिलाड़ी बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से शिकस्त दी.

सिंधु ने एकतरफा मुकाबले में अधिकांश समय दबदबा बनाए रखा.

सिंधु के क्रॉस कोर्ट स्मैश और ड्रॉप शॉट एक बार फिर दमदार रहे, जिनका चीन की खिलाड़ी के पास कोई जवाब नहीं था. बिंग जियाओ को मूवमेंट में परेशानी हो रही थी, जिसका सिंधु ने पूरा फायदा उठाया.

सिंधु ने मुकाबले की अच्छी शुरुआत की. उन्होंने बिंग जियाओ की धीमी शुरुआत का फायदा उठाकर 4-0 की बढ़त बनाई. भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद तीन शॉट नेट पर उलझाए और बिंग जियाओ ने शानदार रिटर्न शॉट की बदौलत अगले सात में से छह अंक जीतकर 6-5 से बढ़त बना ली.

दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छा संघर्ष देखने को मिल रहा था. सिंधु ने लंबी रैली के बाद क्रॉस कोर्ट स्मैश से अंक जुटाया और फिर चीन की खिलाड़ी के रिटर्न लौटाने में नाकाम रहने पर ब्रेक तक 11-8 की बढ़त बना ली.

सिंधु ने ब्रेक के बाद अपनी बढ़त को 14-8 और फिर 18-11 तक पहुंचाया.

भारतीय खिलाड़ी ने नेट के पास रिटर्न से अंक जुटाकर 20-12 के स्कोर पर आठ गेम पॉइंट हासिल किए. बिंग जियाओ ने एक गेम पॉइंट बचाया, लेकिन इसके बाद क्रॉस कोर्ट रिटर्न बाहर मार गईं, जिससे सिंधु ने पहला गेम 23 मिनट में 21-13 से अपने नाम किया.

दूसरे गेम में भी सिंधु ने अच्छी शुरुआत करते हुए 4-1 की बढ़त बनाई, लेकिन इसके बाद चीन की खिलाड़ी को वापसी का मौका दे दिया. बिंग जियाओ ने स्कोर 7-8 किया.

सिंधु हालांकि क्रॉस कोर्ट स्मैश के साथ ब्रेक तक तीन अंक की बढ़त बनाने में सफल रहीं.

ब्रेक के बाद सिंधु ने कुछ सहज गलतियां की. वह बिंग जियाओ के रिटर्न को लंबा समझकर छोड़ बैठीं, जबकि खुद लंबा रिटर्न किया, जिससे बिंग जियाओ वापसी करते हुए स्कोर 11-11 से बराबर करने में सफल रहीं. भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद लगातार चार अंक के साथ 15-11 की बढ़त बना ली.

सिंधु ने इसके बाद बिंग जियाओ को वापसी का मौका नहीं दिया. सिंधु ने क्रॉस कोर्ट स्मैश के साथ 20-15 के स्कोर पर पांच मैच पॉइंट हासिल किए और फिर एक और क्रॉस कोर्ट स्मैश के साथ मैच जीतकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया.

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के कांस्य पदक जीतने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई अन्य ने उन्हें जीत पर बधाई दी.


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, ‘पीवी सिंधु दो ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी. उन्होंने निरंतरता, समर्पण और उत्कृष्टता के नये मापदंड बना दिये. भारत को गौरवान्वित करने के लिये उन्हें मेरी बधाई.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सिंधु की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट कर कहा, ‘पीवी सिंधु हम सभी आपके शानदार प्रदर्शन से उत्साहित हैं. टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीतने के लिये बधाई. वह भारत का गौरव हैं और हमारे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं.’

वहीं, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी ट्वीट कर कहा, ‘स्मैशिंग जीत पीवी सिंधु! मैच में आपका दबदबा रहा और आपने इतिहास रच दिया. दो बार ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं. भारत को आप पर गर्व है, आपकी स्वदेश वापसी का इंतजार. आपने कर दिखाया.’

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह