गाजियाबाद भारतवर्ष की आजादी का 75 वां स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के रूप में पूरे देश में मनाया जा रहा है, उसी क्रम में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के तत्वावधान में भी इस स्वतंत्रता दिवस को सभी लोहा व्यापारियों ने हर्षोल्लास के साथ लोहा मंडी में तारा स्टील चौक पर मनाया ।
गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने ध्वजारोहण किया सभी साथियों ने सहयोग किया उसके उपरांत मिष्ठान वितरण किया गया। और इस अवसर पर देश को आजाद कराने के लिए अमर शहीदों की कुर्बानी को याद किया गया तथा सभी शहीदों को नमन किया साथ ही डॉ.अतुल कुमार जैन ने सभी व्यापारियों से निवेदन किया कि यह त्योहार बहुत बड़ा राष्ट्रीय पर्व है इसको सपरिवार हर्षोल्लास से मनाना चाहिए देश और प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है उसमें व्यापारियों की सहभागिता बहुत ही महत्वपूर्ण होती है और सभी लोग देश और प्रदेश को आर्थिक मजबूती प्रदान करते हैं, इसी तरह मेहनत और ईमानदारी से कार्य करते रहे तो देश अवश्य ही विश्व गुरु के रूप में उभर कर आएगा ।
कोरोना महामारी से संपूर्ण देश जूझ रहा है और अभी संकट टला नहीं है तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है उसके लिए सभी से निवेदन किया कि कोरोना महामारी से बचाव के सभी उपायों का पालन करते रहें मास्क का प्रयोग करें 2 गज की दूरी बनाकर रखें और वैक्सीनेशन जरूर कराएं, वैक्सीनेशन से ही बहुत बड़ा बचाव इस कोरोना महामारी से संभव है । केंद्र और राज्य सरकार द्वारा पूरे देश और प्रदेश में वैक्सीनेशन का अभियान बहुत सफलतापूर्वक चल रहा है इस कोरोनावायरस से बचाव हेतु वैक्सीनेशन का लाभ सभी को उठाना चाहिए ।