मानव हित में रक्तदान अवश्य करें, रोटरी क्लब

 


हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद गांधी नगर नेहरू नगर स्थिति रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद के भवन में रोटरी क्लब गाजियाबाद  इंडस्ट्रियल टाउन  शाखा के साथ-साथ रोटरी क्लब इंपीरियल और रोटरी क्लब मेट्रो के साथ वरदान अस्पताल के सौजन्य से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, इसके अंतर्गत युवा वर्ग के साथ सभी लोगों ने काफी उत्साह के साथ रक्तदान दिया और भविष्य में भी रक्तदान करने का संकल्प लिया इस शिविर में कुल 102 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ। इस अवसर पर रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद इंपीरियल की अध्यक्ष सीमा गर्ग ने कहा कि रक्तदान शिविर दौरान यह बात सामने आई कि महिलाओं की होमो ग्लोबिन काफी कम है जिससे महिलाएं ज्यादा   संख्या में रक्तदान नहीं कर पाई । हम सभी लोग एक महिला जागरूक मिशन को आगे बढ़ाते हुए महिलाओं के होमो ग्लोबिन को बढ़ाने के उपाय को प्राथमिकता देते हुए जनहित में कार्य करेंगे जिससे महिलाएं अपने होमो ग्लोबिन को बढ़ा सकें और भविष्य में रक्तदान कर सके।, शिविर के दौरान रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के अध्यक्ष कृष्ण अवतार गर्ग ने कहां की  रक्तदान शिविर का  यह जो आयोजन है उसका सबसे बड़ा उद्देश्य यह भी है कि हम ब्लड डोनर से ब्लड लेने के साथ-साथ  उसकी गुणवत्ता और रखरखाव के साथ-साथ उसके वितरण प्रक्रिया की निगरानी में भी अपनी भूमिका सकारात्मक रखते है जिससे कि ब्लड डोनेट करने वाले लोगों के साथ-साथ जिन्हें इस रक्त की आवश्यकता है उन पर रक्त पारदर्शिता के साथ पहुंचे और वे स्वास्थ्य लाभ ले सके। इस रक्तदान शिविर के दौरान रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद मेट्रो की अध्यक्षा अनुपमा जैन ने कहां की रक्त जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है जब कभी अस्पतालों में किसी भी सीरियस मरीज को जब रक्त की आवश्यकता पड़ती है तब हमें इसकी कीमत मालूम पड़ती है इसलिए हर किसी को रक्तदान करना चाहिए। इस दौरान रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद की असिस्टेंट गवर्नर अंकिता शास्त्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य पूर्व की दोनों करोना  की लहरों के दौरान जो मृत्यु दर में बढ़ोतरी हुई उसको देखते हुए मानव हित में रक्तदान शिविर को लगाकर अस्पतालों के ब्लड बैंक की मात्रा को बढ़ाना है ,जिससे कि ब्लड के जरूरतमंद पीड़ित परिवार को अपने मरीजों को बचाने के लिए खून की उपलब्धता सदैव बनी रहे। इस संबंध में असिस्टेंट गवर्नर राकेश मित्तल ने भी इस कार्य को जनहित में बताया और कहा कि हम सभी रोटरी सदस्य इसकी निरंतरता बनाकर रक्तदान शिविर लगाते रहेंगे ,आप ने कहा कि इस शिविर के दौरान हर ब्लड डोनर को एक कार्ड भी जारी किया गया है । रक्तदान शिविर के दौरान वरदान अस्पताल के डॉक्टरों की टीम एवं रक्तदान करने वाले लोगों को रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद इंपीरियल की अध्यक्षा सीमा गर्ग, रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के अध्यक्ष कृष्ण अवतार गर्ग और रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद मेट्रो की अध्यक्षा अनुपमा जैन औरअसिस्टेंट गवर्नर अंकिता शास्त्री, असिस्टेंट गवर्नर राकेश मित्तल , स्वर्णा मित्तल,और, सचिव सिमरन अरोड़ा, के साथ रोटरी क्लब गाजियाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के सचिव दीपक अग्रवाल और सदस्य डॉ एस पी सिंह ने सभी को इस रक्तदान शिविर के  आयोजन को सफल बनाने में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह