नमामि गंगे योजना के रजनीश बंसल जिला संयोजक बने

 


रजनीश बंसल जिला संयोजक

 गाजियाबाद प्रमुख व्यापारी नेता सभी युवा व्यापारियों और समस्त उद्यमियों के चहेते मिलनसार और सभी व्यापारियों के सुख दुख में सदैव सम्मिलित होकर उनका हालचाल जानने वाले व्यापारी नेता रजनीश बंसल को शीर्ष नेतृत्व ने नमामि गंगे योजना, गाजियाबाद का जिला संयोजक बनाया है नमामि गंगे योजना हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वह योजना है जो काफी चर्चा में रही और  जिसको लेकर हमारे प्रधानमंत्री हमेशा दृढ़ संकल्पित रहे नमामि गंगे योजना देश के हर नागरिक की भावना से जुड़ी हुई वह योजना है जिसके लिए वह यह कहता है कि हम उस देश के वासी हैं जिस देश में गंगा बहती है आज गंगा हमारी पहचान है, गंगा हमारी पवित्रता है, गंगा हमारी संस्कृति है, गंगा हमारी रिश्तो की पहचान है ,इस संबंध में इस संबंध में वार्ता करते हुए रजनीश बंसल ने कहा कि मैं शीर्ष नेतृत्व का हृदय से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए योग्य समझा । मैं अपने समर्पण भावना और कठोर परिश्रम से इस योजना की सारी खूबियों को जन जन तक लेकर जाऊंगा और मां गंगा की पहचान को स्वच्छ ,निर्मल, और शुद्ध बनाने के लिए अपने टीम के द्वारा शब्द प्रतिशत कार्य करके सफल बनाने का भरसक प्रयास करूंगा

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
मोदी खुद शहंशाह, मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं: गुजरात में प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री पर किया पलटवार
चित्र
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की आपातकाल बैठक में वर्किंग कमेटी की गई भंग सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष चुने गए डॉक्टर अनूप श्रीवास्तव
चित्र
रूस में दो नए काउंसलेट खोलने का ऐलान, मॉस्को में बोले मोदी- भारत का विकास देख दुनिया भी हैरान
चित्र