हर नागरिक करोना वैक्सीन अवश्य लगवाए - नवनीत गर्ग

 

नवनीत गर्ग 

हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद, आरडीसी हिंदी दैनिक आज का मतदाता के मुख्य सलाहकार एवं लायंस क्लब गाजियाबाद के उपाध्यक्ष नवनीत गर्ग ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत कहां की करोना की दो लहरों के अनुभव के उपरांत हर नागरिक अब काफी सजग और सचेत हो गया है ,वह चर्चा हो रही तीसरी करोना की लहर के कारण  काफी परिपक्वता के साथ सुरक्षा उपाय को अपनाना चाहता है। नवनीत गर्ग ने कहा कि देश के हर नागरिक को बिना विलंब किए कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाना चाहिए, जिससे वह शारीरिक व  मानसिक रूप से इस दैविक आपदा से निपटने के लिए स्वत काफी हद तक मजबूत हो जाएगा। आपने कहा कि अभी भी देश में कुछ स्थानों पर करोना  मरीजों की संख्या पाई जा रही है करोना अभी भी भारत देश से गया नहीं है ,इसलिए बहुत आवश्यक है हर नागरिक, भीड़ भाड़ वाली जगह से बचे और करोना  की सुरक्षा उपायों का पालन करें ,जिससे वह स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार समाज और देश को स्वस्थ रखने में अपनी भूमिका साबित कर सके । नवनीत गर्ग ने कहा कि आगामी 2022 उत्तर प्रदेश विधान विधान सभा चुनाव में प्रदेश की जनता निश्चित तौर पर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद पर बिठाना चाहेगी, क्योंकि योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता की दोनों करोना  लहरों में केंद्र द्वारा योजना में लाए गए सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया है, आपने कहा कि अनाज वितरण हो, स्वास्थ्य सुविधा हो ,या अन्य बुनियादी आवश्यक आवश्यकताएं ,सभी को योगी सरकार ने जनमानस तक पहुंचाया है । नवनीत गर्ग ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए अन्य पदक विजेताओं को बधाई दिया है और उनकी प्रतिभा से देश का जो मान बना है उससे हर देशवासी सदैव कृतज्ञवान रहेगा, आपने कहा कि आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाओं के साथ साथ मै यह  अपील करना चाहता हूं इस  दिन को  हर नागरिक स्वतंत्रता दिवस के पर्व को होली और दिवाली से भी ज्यादा खुशहाल तरीके से मनाए, ना कि एक छुट्टी के दिन के रूप में। नवनीत गर्ग ने कहा कि ऐसा करने से हर भारतवासी के अंदर राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होगी जिससे वह स्वयं के साथ-साथ देश को एक सूत्र में राष्ट्रहित की भावना को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा  पाएगा

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह