दो राष्ट्र की थ्योरी आर एस एस के नेताओं की थी -सतीश शर्मा

 दो राष्ट्र की थ्योरी आर एस एस के नेताओं की थी -सतीश शर्मा 



                              सतीश शर्मा 

● बंटवारे के जिम्मेदार आर एस एस के वह नेता जो अंग्रेजों की मुखबिरी किया करते थे

● अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष एहसान अली में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

● रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले  प्रतिभावान बच्चों को मैडम और शील्ड देकर सम्मानित किया गया 

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हिंडन विहार हज हाउस कॉलोनी गाजियाबाद में  महानगर अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष एहसान अली ने स्वतंत्र दिवस का कार्यक्रम कर धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया ।

जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री सतीश शर्मा जी ने ध्वजारोहण किया  मुख्य रूप से पूर्व संगठन सचिव नरेंद्र राठी जी , कांग्रेस नेत्री पूजा चड्डा ,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव नसीम खान जी , वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन शर्मा जी , वरिष्ठ कांग्रेस नेता जितेंद्र टांक जी , उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुरेंद्र शर्मा ,व्यापार प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा जी , पूर्व पार्षद सुनील चौधरी जी और  एजीएस के डायरेक्टर अमित गर्ग जी आदि ने भाग लिया।

 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए प्रतिभावान छात्रों को मेडल और शील्ड दिए गए सैकड़ों की तादाद में बच्चे मौजूद थे बच्चों को सम्मानित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सतीश शर्मा जी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और इतिहास की सही जानकारी पढ़ने की सभी को नसीहत दी सतीश शर्मा जी ने कहा की आज भाजपा बटवारे में  हुई हिंसा के लिए रो रही है लेकिन सच्चाई ये है कि  बंटवारे का विचार यानी कि दो राष्ट्र की थ्योरी आर एस एस के नेताओं की थी जो कि उन्होंने अंग्रेजों से मिलकर साजिश रची थी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने गांधी जी के नेतृत्व में देश को आजाद कराने में मुख्य भूमिका निभाई थी आज सरकार में भारतीय जनता पार्टी बैठी है इन के जो नेता थे वह अंग्रेजों से मुखबिरी करके क्रांतिकारियों के को पकड़वाने का काम किया करते थे।




नरेंद्र राठी  और नसीम खान  ने संयुक्त रूप से सभी को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है बच्चों को आपसी भाईचारा और प्यार की बातें करनी चाहिए नफरत बच्चों के बीच में नहीं आनी चाहिए आज जो लोग सोशल मीडिया के माध्यम से नफरत फैलाने की बात कर रहे हैं वह देश के भविष्य को तोड़ने का काम कर रहे हैं। यह देश आजाद कराने में बहुत से लोगों ने अपनी जान कुर्बान की है और उसके बाद कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने देश को बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है इस देश के संविधान और इस देश की एकता अखंडता को बचाए रखने के लिए कांग्रेस पार्टी को अथक प्रयास करने पड़ेंगे।

पवन शर्मा जी सांस्कृतिक कार्यक्रम कर रहे बच्चों को बधाई देते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी इस अवसर पर शाहिद अब्बासी , मुस्तकीम चौधरी ,रमेश पाल , सुधा कुमारी , राजेंद्र जाटव ,संजय गर्ग , अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रवक्ता समीर अली और रोशन पाल आदि शामिल रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
सभी देशवासियों को नवरात्रि दशहरा व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं- मोहनलाल अग्रवाल
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
रामानुज हॉस्पिटल राज नगर एक्सटेंशन का शुभारंभ महिला शक्ति के द्वारा किया गया
चित्र