बनाया जाता है कि पीपल्स लिबरेशन आर्मी के 100 चीनी सैनिक भारतीय क्षेत्र के 5 किलोमीटर अंदर घुसे थे।इन्होंने घोड़ों पर सवार होकर उत्तराखंड के बाराहोटी इलाके में एक पुल को तोड़ दिया और वहां से निकल गए।
पूर्वी लद्दाख में बीते साल भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद अब उत्तराखंड के इस इलाके में हुई चीनी सैनिकों की घुसपैठ ने भारत के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। लेकिन अभी भी मोदी सरकार इसपर चुप्पी साधे हुए हैं।
इस इलाके में पहले भी कई बार घुसपैठ की कई घटनाएं घट चुकी है। बता दें, दरअसल पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों की घुसपैठ के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है।
इस मामले में पूरी सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ चुकी है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस खबर को ट्विटर पर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।
उन्होंने लिखा है कि अब साहेब फिर कहेंगे – न कोई घुसा, न अंदर आया है! अब तो चीन को “लाल आँख” दिखाएँ साहेब !!!
दरअसल पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में जब चीनी सैनिकों और भारतीय सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी।