काबुल : तालिबान सरकार ने उड़ान सेवा को फिर शुरू करने के लिए भारत को खत लिखा है. जानकारी के मुताबिक, यह खत 7 सितंबर को अफगानिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के कार्यवाहक मंत्री हमीदल्लाह अखुनजादा ने भारत के नागरिक उड्डयन के महानिदेशक अरुण कुमार को लिखा है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस खत पर विचार कर रहा है.
बता दें कि भारत ने काबुल के लिए अपनी सभी तरह की उड़ानों पर 15 अगस्त को प्रतिबंध लगा दिया था. अखुनजादा ने डीजीसीए को लिखा, जैसा आपको हाल ही में अच्छी तरह से सूचित किया गया है, काबुल एयरपोर्ट को अमेरिकी फोर्सेस ने नुकसान पहुंचाया था और उसे निष्क्रिय कर दिया था. लेकिन हमारे दोस्त कतर के टेक्निकल सपोर्ट से इस एयरपोर्ट को एक बार फिर चालू कर दिया है. इस संबंध में एक एयरमैन को नोटिस 6 सितंबर, 2021 को जारी किया गया था.