आम नागरिक स्वयं और बच्चों को बारिश के मौसम में बिजली के करंट से सुरक्षित रखें, विवेक पारूथी

 

विवेक पारूथी 

गाजियाबाद मिहिर सेना के  आगामी 2022 विधानसभा प्रत्याशी गाजियाबाद शहर विवेक पार्टी ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत कहा कि तकरीबन 10 दिनों से गाजियाबाद और एनसीआर में हो रही मूसलधार बारिश से सड़कों पर जलभराव में  और बिजली विभाग के लापरवाही से  बिजली के खंभों से टूटे तार और बारिश के कारण घरों में लापरवाही से बिजली की लाइन से करंट आ जाने से हर आम नागरिक को  स्वयं और अपने बच्चों को बचा कर रखना चाहिए और जबकि बिजली विभाग को बिजली के खंभों से टूटे तार को संज्ञान में लेते हुए उसे शीघ्र ठीक कराना चाहिए, क्योंकि बारिश के दिनों में जलभराव के कारण पानी ने भी करंट फैल जाता है आपने कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व ही राकेश मार्ग पर बिजली विभाग की लापरवाही से तकरीबन 7 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी ,जिसका मुख्य कारण बारिश के कारण बिजली का करंट ही रहा। विवेक पारुथी ने कहा कि सावधानी ही हमारी सबसे बड़ी सुरक्षा कवच है हम सभी को स्वयं के साथ-साथ  अपने बच्चों और परिवार को भी इस बारिश के मौसम में बिजली की लाइन से दूर रखना चाहिए, क्योंकि बिजली का करंट बारिश के दिनों में कुछ खामियों के कारण घरों में फैल जाता है। विवेक पारूथी ने कहा की आज जीवन बहुत महत्वपूर्ण है इस जीवन की मूल्यों को समझते हुए हमें सावधानी बरतनी चाहिए, जिससे कि हम इस तरह की घटनाओं और दुर्घटनाओं से बचे रहें।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह