सरकार व्यापारियों की आर्थिक सुरक्षा से संबंधित नीति का गठन करें मनीष गोयल

 

मनीष गोयल 

हिंदी दैनिक आज का मतदाता  गाजियाबाद राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद युवा जिला अध्यक्ष मनीष गोयल ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत कहा कि तकरीबन 2 वर्षों से व्यापार काफी उतार चढ़ाव और मंदी के दौड़ से गुजरा और गुजर रहा है ऐसे हालत  में व्यापारियों की मानसिक सोच प्रभावित हुई है पिछले 2 वर्षों में करोना जिस तरह से अपना प्रकोप हर वर्ग पर डाला है व्यापारी भी उससे अछूता नहीं रहा है ,आज रियल स्टेट हो , मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर हो, या होटल सेक्टर हो, टूरिज्म सेक्टर हो  या ट्रेडिंग सभी क्षेत्रों में गिरावट आई है जिसके कारण बहुत सारे  व्यापारिक और औद्योगिक इकाई बंद हो गए या बंद होने के कगार पर हैं। 


मनीष गोयल ने कहा कि सरकार व्यापारियों की सोच को मजबूत करने के लिए उनको एक आर्थिक सुरक्षा का पैकेज  दें जिससे कि वह भविष्य में होने वाले नुकसान के प्रति आश्वस्त रहें उन्हें यह लगे कि सरकार उनके साथ है। मनीष गोयल ने कहा कि सरकार आर्थिक सुरक्षा नीति से संबंधित कोई ऐसी बड़ी योजना बनाए जिससे व्यापारी अपने को सुरक्षित रखते हुए व्यापार को भी और अपने परिवार को भी सुरक्षित रख पाए ,सरकार शीघ्र से शीघ्र आजीवन टैक्स देने वाले व्यापारी वर्ग को एक समय के बाद पेंशन सुविधा भी उपलब्ध कराने की रूपरेखा बनाएं क्योंकि व्यापारी अंतिम समय तक सरकार को अपने कड़ी मेहनत से टैक्स देता है, लेकिन जब वह कार्य करने की स्थिति में नहीं होता तो वह सरकार से अपेक्षा रखता है कि सरकार उसे एक निश्चित राशि पेंशन के रूप  में दें जिससे कि वह वृद्धावस्था में अपने जीवन को खुशहाल बना सके।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह