श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में भगवान का बधाई उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है

 

हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद सभी भगवत प्रेमियों को श्रीहरि वंदन की तरफ से जय श्री कृष्णा जय श्री राधे। आगे सूचित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि गत 2 वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रीहरि वंदन ने भगवान श्री कृष्ण जी महाराज ठाकुर जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से बनाने का संकल्प लिया तथा इस कड़ी में 30 अगस्त सन 2021 को भगवान का जन्मोत्सव कविनगर स्थित एच ब्लॉक में नीलकंठ महादेव जी के मंदिर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया 
इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए आज अर्थात 31 अगस्त 2021 को कवि नगर स्थिति ई ब्लॉक में श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में भगवान का बधाई उत्सव बड़ी धूमधाम से तथा श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है।
कल अर्थात 1 सितंबर 2021 को भगवान का बधाई उत्सव शास्त्री नगर में संस्था के उपाध्यक्ष श्री सुशील गुप्ता जी के निवास स्थान पर मनाया जाएगा एवं 2 तारीख को ठाकुर जी का गुणगान लाल क्वार्टर में संस्था के महामंत्री श्री सुनील बजाज जी के निवास स्थान पर किया जाएगा। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए 3 सितंबर 2021 को लोहिया नगर में सी ब्लॉक में स्थित ठाकुर जी के मंदिर में पंडित हरि शंकर जी के आह्वान पर बधाई उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
तदुपरांत दिनांक 4 सितंबर 2021 को बहुत ही धूमधाम से ठाकुर जी का छठी महोत्सव गत कई वर्षों की भांति लैंड क्राफ्ट में श्री संजय गंभीर जी के सौजन्य से मनाया जाएगा तथा 5 सितंबर 2021 को महोत्सव का समापन श्री मित्तल परिवार के आग्रह पर श्रीहरि वंदन के सौजन्य से  लैंडक्राफ्ट में ही मनाया जाएगा। यह सभी बधाई उत्सव साईं 6:30 से 8:30 के बीच कोविड-19 का पालन करते हुए मनाए जा रहे हैं एवं मनाए जाएंगे। मैं राजेश गर्ग संस्थापक अध्यक्ष श्री हरि वंदन संस्था एक बार फिर सभी भक्त जनों एवं रसिक जनों को भगवान के प्राकट्य उत्सव  की श्रीहरि वंदन की तरफ से बहुत-बहुत बधाई अर्पित करता हूं । ठाकुर जी की कृपा सदैव हर प्राणी पर निरंतर बनी रहे
जय श्री कृष्णा श्री राधेश्याम श्री राधेश्याम श्री राधे श्याम।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
सभी देशवासियों को नवरात्रि दशहरा व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं- मोहनलाल अग्रवाल
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की आपातकाल बैठक में वर्किंग कमेटी की गई भंग सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष चुने गए डॉक्टर अनूप श्रीवास्तव
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र