इनकम टैक्स फार गाजियाबाद टैक्सेशन बार से जुड़े अधिवक्ता अपनी सदस्यता प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करें, एडवोकेट अरविंद गुप्ता

 

एडवोकेट अरविंद गुप्ता 

हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद इनकम टैक्स फॉर गाजियाबाद टैक्सेशन बार रजिस्टर्ड के ज्वाइंट सेक्रेट्री अरविंद गुप्ता ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत कहां की हमारे बार से जुड़े हुए जितने भी अधिवक्ता है उनमें से यदि किसी अधिवक्ता का सदस्यता से संबंधित कागजी कार्यवाही अधूरी है तो वह उसे शीघ्र से शीघ्र पूरा करें ,आपने कहा कि बार का मुख्य उद्देश्य जुड़े हुए सभी सदस्यों के हित की रक्षा करना है, उन को लाभ पहुंचाना है, और उनका मार्गदर्शन भी करना है, ऐसी स्थिति में बार के संविधान के अनुसार जुड़े सदस्यों को लाभ   तभी होगा जब संबंधित सदस्य अपनी पूरी कागजी कार्रवाई बार  के पटल पर जमा कर देंगे । एडवोकेट अरविंद गुप्ता ने कहा हमारे बार का उद्देश्य प्रारंभ से ही अधिवक्ताओं के हित को ध्यान में रखकर सरकार के समक्ष अपनी आवश्यक मांगों के प्रति जागृत कराना रहा है, वर्तमान में भी हम इसी दिशा में आगे बढ़ते रहेंगे ,एक अन्य सवाल के जवाब में आपने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में सरकार  ऐसी प्रारूप या रूपरेखा बनाएं जिसमें जीएसटी अधिकारी, व्यापारी, और अधिवक्ता तीनों के कानूनी व्यवस्थाओं पर सुनवाई के निर्णय का सम्मान हो और कार्यवाही भी हो ,लेकिन संबंधित विवादों को लेकर वर्तमान परिपेक्ष में जीएसटी अधिकारियों द्वारा गुमराह करने की प्रक्रिया अभी भी जारी है ,जो कि गलत है,  ऐसी स्थिति में जीएसटी विभाग के अधिकारियों के मंशा पर सवालिया निशान उठना स्वाभाविक है। एडवोकेट अरविंद गुप्ता ने कहा कि सरकार शीघ्र एक निगरानी कमेटी का गठन करें जो यह  देखें की विभागीय अधिकारियों द्वारा कानूनी प्रक्रियाओं का पालन ढंग से हो रहा है या  उसका दुरुपयोग हो रहा है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह