हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद रमते राम रोड अध्यक्ष मेरठ मंडल संयुक्त व्यापार मंडल औद्योगिक प्रकोष्ठ राजेश बंसल ने एक संक्षिप्त भेंटवार्ता के अंतर्गत अपनी बात रखते हुए कहा कि पूर्व से लेकर वर्तमान परिवेश तक व्यापार राष्ट्रीय गतिविधियों की नीव रही है ,व्यापारिक नीति, देश के भविष्य को मजबूत बनाती है और देश के नागरिक उस मजबूत नीति से नई दिशा के साथ अपनी पारिवारिक और सामाजिक जिम्मेदारी को बखूबी निभा पाता है । राजेश बंसल ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से करोना महामारी ने व्यापार के साथ-साथ हर क्षेत्र को चुनौती दी है लेकिन सबसे ज्यादा अगर चुनौती दी है तो वह है व्यापारिक गतिविधियां ,आज कच्चा माल, और बढ़ती पेट्रोल की कीमतें व्यापारियों के लिए एक चुनौती है, मैं केंद्र और राज्य सरकार से अपील करता हूं यह सरकार ऐसी नीति का गठन करें जिससे कि छोटे व्यापारी, बड़े व्यापारी, और औद्योगिक घराने सभी को कच्चे माल की खरीद में महंगाई की मार न झेलनी पड़े, आपने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रिकल गाड़ियों को बाजार में प्राथमिकता देना एक सुखद नीति है इलेक्ट्रिक गाड़ियां चाहे स्कूटी हो , मोटरसाइकिल हो, या कार हो इनके रखरखाव में बढ़ते पेट्रोल के दाम से बचत तो होगा और साथ साथ प्रदूषण भी कम होगा ,आज सरकार को व्यापारिक गतिविधियों के उद्देश्य को समझते हुए व्यापारियों को कई क्षेत्रों में सुविधा और राहत देने की आवश्यकता है। राजेश बंसल ने कहा व्यापारी आजीवन सरकार को टैक्स देता है और सरकार के सारे दायित्व में कहीं न कहीं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा होता है इसलिए सरकार व्यापारियों की सुरक्षा के साथ-साथ उसके आर्थिक सुरक्षा को भी प्राथमिकता देते हुए उसे कुछ मूलभूत ऐसी सुविधा दें जिसके लिए वह सरकार को धन्यवाद दे सके, सरकार व्यापारियों के हित के लिए स्वास्थ्य के साथ-साथ इंश्योरेंस और प्राकृतिक आपदा के समय विशेष आर्थिक पैकेज देने की योजना बनाएं ,जिससे व्यापारी के मन में उन्हें डर समाप्त हो सके और वह बेहिचक व्यापार कर सके और देश की आर्थिक गतिविधियों में सीधे योगदान दे सकें