गाजियाबाद पुनः औद्योगिक नगरी के रूप में स्थापित हो, मनीष गोयल ,

 
मनीष गोयल

गाजियाबाद नेहरू नगर आगामी 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गाजियाबाद शहर सीट से भावी विधानसभा प्रत्याशी मनीष गोयल ने एक वार्ता के अंतर्गत कहा कि हमारा गाजियाबाद कई दशक पूर्व पूरे देश में एक औद्योगिक नगरी के रूप में जाना और पहचाना जाता था लेकिन प्रदेश के पूर्व की सरकारों की अनदेखी के कारण गाजियाबाद दिन पर दिन बहुत पीछे पहुंच गया है, मनीष गोयल ने कहा कि एक वक्त ऐसा था जब  गाजियाबाद देश के मानचित्र में सबसे बड़ी औद्योगिक नगरी के रूप में अपना स्थान बनाया था लेकिन वर्तमान परिपेक्ष में आज गाजियाबाद राजनीतिक दलों द्वारा ठगा जा चुका है, 


 आपने कहा की विधानसभा चुनाव जीत के उपरांत हमारा प्रमुख लक्ष्य गाजियाबाद को पुरानी पहचान दिलाना होगा और यहां के निवासियों को हाईटेक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना होगा आज हमारा गाजियाबाद , नोएडा और दिल्ली के बिल्कुल बीच में है ,दिल्ली देश की राजधानी है उसके बावजूद भी गाजियाबाद महत्वपूर्ण बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है। आज सबसे ज्यादा संचार क्रांति ने भौतिकवादी युग को अपनी ओर आकर्षित किया है जिसके लाभ और हानि दोनों हैं लेकिन वर्तमान से लेकर पूर्व विधायक ने गाजियाबाद से चुनाव जीता और  सभी ने गाजियाबाद में सड़क से लेकर सभी सार्वजनिक क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही लेकिन कथनी और करनी में फर्क गाजियाबाद निवासियों ने देख लिया ।मनीष गोयल ने कहा कि मैं किसी भी राजनीतिक दल या उसके नेता की खामियों को गिनाना नहीं चाहूंगा बल्कि गाजियाबाद नागरिकों की भावनाओं का कद्र करूंगा और जीत के उपरांत गाजियाबाद को पुरानी पहचान दिलाने के साथ-साथ यहां के निवासियों को सारी बुनियादी सुविधाएं उनके घर तक पहुंच आऊंगा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह