
ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भाजपा समर्थक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधने में लगे हुए थे। लेकिन इस तस्वीर की जांच किए जाने पर सच्चाई कुछ और ही है।
इस मामले में न्यूयॉर्क टाइम्स कम्युनिकेशंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जानकारी साझा की है। जिसमें लिखा है कि यह फोटो फैब्रिकेटेड है।
इस तस्वीर की सच्चाई बताते हुए न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है कि यह तस्वीर उन मनगढ़ंत तस्वीरों और खबरों में से एक है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए न्यूयॉर्क टाइम के नाम से प्रसारित किया जा रहा है।
गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर गए थे। जहां उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की थी।
पीएम मोदी के इस दौरे का मोदी समर्थक मीडिया द्वारा बड़े स्तर पर महिमामंडन किया जा रहा था।