सरकार व्यापारियों को मानसिक और आर्थिक सुरक्षा को और अधिक बढ़ावा दें, राकेश स्वामी

 

राकेश स्वामी 

गाजियाबाद रमते राम रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष, प्रधान राकेश स्वामी ने व्यापारिक हित से संबंधित एक सवाल के जवाब में कहा कि पिछले 2 वर्षों से करोना महामारी  ने  व्यापारी वर्ग के साथ-साथ हर वर्ग को चुनौती दिया है, लेकिन व्यापारिक वर्ग जो कि अपने व्यापार में अपने पूरे जिंदगी की कमाई को निवेश करके व्यापार करता है इसलिए सरकार का धर्म उसके आर्थिक हित  की रक्षा करना अधिक  जाती है ।राकेश स्वामी ने कहा कि दैविक आपदा करोना ने हमें बता दिया कि जीवन के साथ साथ व्यापारिक गतिविधियां भी निश्चित नहीं  है, 


 ऐसी स्थिति में व्यापारी की सोच और उसकी  मानसिकता हर वक्त व्यापार से संबंधित रिस्क पर केंद्रित रहती है इसलिए सरकार व्यापारी के शारीरिक सुरक्षा और आर्थिक सुरक्षा के साथ-साथ उसकी मानसिक सोच में भी बड़ा परिवर्तन लाए, जिससे कि वह व्यापार में होने वाले उतार-चढ़ाव और रिस्क  के प्रति आशान्वित हो सके। राकेश स्वामी ने कहा कि इस वक्त व्यापार करने की पद्धति और तकनीकी एक नए व्यापारी पद्धति को जन्म दे रहा है ,ऐसी स्थिति में प्रशासन और सरकार पूर्व से जुड़े हुए व्यापारियों और आज के  युवा व्यापारियों दोनों के लिए एक व्यापारिक तकनीकी प्रशिक्षण शिविर को समय-समय पर आयोजित क,रें जिससे पुराना व्यापारी और आज का युवा व्यापारी दोनों में सार्थक प्रतियोगिता हो और वह इस अत्याधुनिक तकनीकी युग में अपनी व्यापारिक गतिविधियों की नीतियों को कार्य करने की शैली को और तकनीकी पद्धति को समझ सके, और आज के संचार युग का फायदा उठाते हुए अपने व्यापार को नई दिशा दे सकें।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह