जीएसटी ट्रिब्यूनल का गठन शीघ्र हो, एडवोकेट पुनीत कंसल

 

एडवोकेट पुनीत कंसल 

दैनिक आज का मतदाता, गाजियाबाद टैक्सेशन बार के अध्यक्ष पुनीत कंसल ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत कहा कि जीएसटी आज के वक्त में व्यापारिक गतिविधियों का एक पारदर्शी प्लेटफार्म बन  गया है आज व्यापारी जीएसटी के साथ जुड़ना चाहता है उसी प्रारूप में रहकर अपने कारोबार को आगे बढ़ाना चाहता है, लेकिन व्यापारियों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए सरकार जीएसटी से संबंधित तमाम विवादों को हल करने के लिए शीघ्र से शीघ्र ट्रिब्यूनल का गठन करना चाहिए क्योंकि बहुत सारे व्यापारी किसी न किसी वजह से मानवीय भूल के कारण या अपने कर्मचारियों की भूल के कारण व्यापारिक परचेज और सेल में कोई न कोई खामी कर ही जाते हैं या गलती कर जाते हैं ऐसी स्थिति में व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है परिणाम यह होता है कि व्यापारी अपनी आर्थिक सुरक्षा हेतु  अपनी अपील कहां करें उसके पास एक ही रास्ता होता है हाई कोर्ट , वर्तमान परिपेक्ष में हर व्यापारी के लिए हाईकोर्ट के दरवाजे खटखटाना संभव नहीं है इसलिए यदि सरकार ट्रिब्यूनल का गठन शीघ्र से शीघ्र कर देती है तो व्यापारियों को अपने विवादित मामलों को निपटाने के लिए एक उचित प्लेटफार्म मिल जाएगा और जिनका लाभ व्यापारियों को अवश्य मिलेगा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह