जीएस मोटर अंबेडकर रोड गाजियाबाद के संचालक कमल गंभीर ने ई रिक्शा से संबंधित एक सवाल के जवाब में कहा कि आज गाजियाबाद शहर में EL E ई-रिक्शा लोगों का पहला पसंद बनता जा रहा है, आज रोजगार की तलाश में हर युवा, हर नागरिक है वर्तमान दौर में ई-रिक्शा कम निवेश में एक ऐसा माध्यम है जिससे उसका रोजगार सुनिश्चित होता है ।आज के समय में बेरोजगारी चरम पर है ऐसी स्थिति में हर नागरिक अपने प्रतिभा के अनुसार नौकरी या रोजगार के लिए तत्पर रहता है ELE कंपनी की ई रिक्शा कम निवेश के साथ निश्चित रोजगार का एक पर्याय बन चुका है. कमल गंभीर ने कहा गाजियाबाद शहर के निवासी और गांव के लोग ELE ,ई रिक्शा को अपना कर अपने रोजगार को आगे बढ़ा रहे हैं वर्तमान में जितने भी लोगों ने ई-रिक्शा को खरीदा है उनकी सोच इस रिक्शा के प्रति काफी सकारात्मक है और वे ELE रिक्शा के गुणवत्ता से काफी संतुष्ट है लोगों का मानना है कि ई रिक्शा की श्रृंखला में ELE ब्रांड काफी सफल होगा।