पार्टी ने रैली में डेढ़ लाख की भीड़ जुटाने का दिया लक्ष्य
वहीं पार्टी ने रैली में डेढ़ लाख भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया है. देहरादून नगर निगम के सभी सौ वार्डों में दो-दो हजार लोगों को लाने का लक्ष्य दिया गया है. इसके साथ ही जिले के 17 मंडलों को भीड़ जुटाने के लिए बसों की सुविधा दी गई है. जिसके जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को रैली तक लाया जाएगा. वहीं बीजेपी के नेताओं को रैली को सफल बनाने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.
इससे पहले अमित शाह की होने वाली रैली के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने रेसकोर्स स्थित जनसभा स्थल का दौरा कर संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और उन्होंने डीएम डॉ आर राजेश कुमार से आयोजन स्थल के बारे में जानकारी ली. सीएम धानी ने जिला प्रशासन को कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए. इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, सांसद नरेश बंसल, डीआईजी जनमेजय खंडूड़ी भी थे.