दक्षिणपंथी संगठनों की मांग है कि नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान मीट की सभी दुकानें बंद रहनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने हर मंगलवार को भी मीट की दुकानों को बंद करने की मांग की है. बीते एक हफ़्ते में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा के कई शहरों से ऐसे वीडियो सामने आए हैं.नई दिल्लीः बीते एक हफ्ते में उत्तर भारत के कई शहरों से ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिनमें दक्षिणपंथी हिंदुत्व संगठनों के सदस्य नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों को बंद कराने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.
नवरात्रि हिंदू त्योहार है, जो नौ दिनों का होता है. इस साल सात अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक यह मनाया जा रहा है. हिंदुओं का एक वर्ग इस दौरान मांसाहार खाने का विरोध करता है.
गुड़गांव (हरियाणा)
टाइम्स ऑफ इंडिया की बीते पांच अक्टूबर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति के बैनर तले कई संगठनों ने गुड़गांव के डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखकर नवरात्रि के दौरान 150 मीट की दुकानों को बंद करने को कहा था.समिति ने पत्र में यह भी आरोप लगाया कि सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अदा करने से आम जनता को असुविधा होती है.
रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दो साल में गुड़गांव के कई हिस्सों में नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद रही थीं. हालांकि, इस साल कई मीट शॉप के मालिकों का कहना है कि 10 दिन दुकान बंद करने से कोविड-19 की वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से हुआ नुकसान और बढ़ जाएगा.
द वायर के लिए बीते एक साल से हेट स्पीच के मामलों को ट्रैक कर रहे अलीशान जाफरी ने एक दक्षिणपंथी हिंदुत्व संगठन के एक सदस्य का एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें यह सदस्य कह रहा है कि ये दुकानें बढ़ रही हैं और ये मंगलवार और हिंदू त्योहारों पर भी खुली रहती हैं.
मार्च 2021 में गुड़गांव नगर निगम (एमसीजी) ने हर मंगलवार को शहर की मीट की दुकानें बंद करने का फैसला किया था.
बुलंदशहर जिला (उत्तर प्रदेश)
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के बेहट कस्बे में बजरंग दल के सदस्यों ने बीते सात अक्टूबर को तहसील मुख्यालय में एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों को बंद करने की मांग की गई थी.
इसमें बजरंग दल के जलिया संयोजक हरीश कौशिक ने मांग की कि नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने को प्रभावी तरह से लागू करने के लिए सहारनपुर से सिद्धपीठ मंदिर तक राजमार्ग सहित विभिन्न गांवों में पुलिस को तैनात करना चाहिए, ताकि हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत न हों.
उन्होंने चेताया कि अगर कोई बाधा उत्पन्न की जाती है तो यह प्रशासन की जिम्मेदारी होगी. कौशिक ने कहा, ‘अगर मीट की दुकानें बंद नहीं की जातीं तो बजरंग दल सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा.’अगले दिन तक विभिन्न दक्षिणपंथी संगठनों के सदस्यों ने शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित मांस की दुकानों को जबरन बंद करा दिया था.
पत्रकार नील माधव ने आठ अक्टूबर को एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसे उन्होंने बुलंदशहर का बताया था. इस वीडियो में कुछ लोग मीट की दुकानों में घुसते और जबरन दुकान के शटर बंद करते देखे जा सकते हैं.
इस वीडियो में टोपी पहने दुकान में मौजूद मुस्लिम शख्स उन लोगों की बात मानते हुए दुकान बंद करने की तैयारी करता है. इस बीच दुकान में घुसे लोगों में से एक, जो भगवा गमछा लगाए हुए था, जल्दी दुकान बंद करने को कहता है.
इस दौरान संभवत: इस वीडियो को शूट करने वाला व्यक्ति जब दुकान मालिक से पूछता है कि क्या हुआ है? तो वह कहता है कि ये लोग दुकान बंद करा रहे हैं.