चंडीगढ़,: पंजाब में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद आखिरकार आज पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
कैप्टन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हां, मैं नई पार्टी बना रहा हूं. निर्वाचन आयोग से नाम और चुनाव चिह्न की मंजूरी मिलने के बाद इसका ऐलान करूंगा. मेरे वकील इस पर काम कर रहे हैं.’ बीजेपी के साथ गठबंधन के सवाल अमरिंदर ने कहा, ‘मैंने बीजेपी के साथ गठबंधन की बात कभी नहीं कही. हम सीट शेयरिंग कर सकते हैं. हालांकि इस बारे में बीजेपी के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है, लेकिन मैं इस बारे में सोच रहा हूं.’
इससे पहले अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मेरे समर्थकों को डराने का प्रयास हो रहा है और वह भी सिर्फ मेरे साथ खड़े रहने के लिए जोकि पूरी तरह मूर्खतापूर्ण है. लोग मेरे साथ खड़े हैं, क्योंकि वे पंजाब की शांति और विकास के लिए काम करना चाहते हैं और करते रहना चाहते हैं. आप हमें ऐसी निम्न स्तर की राजनीति से नहीं हरा सकते और हम पंजाब के भविष्य के लिए निश्चित रूप से लड़ते रहेंगे.’
पंजाब के वर्तमान गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा पर पलटवार करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा कि साढ़े 9 साल तक राज्य का गृह मंत्री रहा और 1 महीने गृह मंत्री रहने वाले लोग कह रहे हैं कि उन्हें मुझसे ज्यादा पता है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि खालिस्तान और पाकिस्तान मिलकर काम कर रहे हैं. बीएसएफ पंजाब को टेकओवर करने नहीं आई है, बल्कि देश की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस की मदद के लिए आगे आई है. ये सीमाई राज्य में हो रहा है. उन्होंने कहा कि पंजाब की सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी है, जहां जरूरत है, पंजाब के हित में सरकार का साथ देना चाहिए.