गन्‍ना माफियाओं की रोकथाम के लिए केन्‍द्रों पर नहीं होगी एडवांस गन्‍ना तौल

 


लखनऊ : गन्‍ना किसानों की समस्‍याएं दूर करने के लिए प्रदेश की 119 चीनी मिलों व 169 सहकारी गन्ना समितियों में पूछताछ टर्मिनल बनाए जाएंगे, ताकि यहां आने वाले किसानों की समस्‍याएं मौके पर ही दूर की जा सके. इसके लिए गन्‍ना विभाग की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वहीं, गन्‍ना माफियाओं की रोकथाम के लिए गन्‍ना केन्‍द्रों पर अब एडवांस गन्‍ना तौल नहीं होगी.

प्रदेश सरकार ने साढ़े 4 सालों में किसानों की आमदनी बढ़ाने के साथ-साथ उनको तकनीक से जोड़ने काम किया है. इससे किसानों की उपज व आमदनी बढ़ी है. वहीं, हाल में ही मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गन्‍ना समर्थन मूल्‍य में 25 रुपए प्रति कुंतल की बढ़ोत्‍तरी कर किसानों को बड़ी सौगात दी है. मुख्‍यमंत्री का कहना है कि इससे गन्‍ना किसानों के जीवन में खुशहाली आएगी. अब गन्‍ना किसानों की सहूलियत के लिए चीनी मिलों व गन्‍ना समितियों में पूछताछ टर्मिनल बनाए जाने का निर्णय लिया गया है. इससे किसान अपने खेत में बोए गए पेंड़ी व पौधा गन्ने का रकबा व क्षेत्रफल, पर्ची की संख्या व भुगतान संबंधी जानकारी आसानी से हासिल कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें अपना गांव व कृषक कोड बताना होगा. पूछताछ टर्मिनल पर मौजूद अधिकारी किसानों की समस्‍या का समाधान प्राथमिकता पर करेंगे.

 


गन्‍ना विभाग के अधिकारियों के मुताबिक किसी किसान का पर्ची पर निर्धारित वजन से कम गन्‍ना तौल है और सट्टा अवशेष रहा जाता है, तो किसान को पेराई सत्र के अंत में अतिरिक्‍त पर्ची दी जाएगी. इसकी मांग किसान काफी समय से कर रहे थे, जिसे पूरा कर दिया गया. इसके अलावा सैन्‍य कृषक सदस्‍यों को गन्‍ना आपूर्ति में एक जनवरी से 20 प्रतिशत की प्राथमिकता दिए जाने का निर्णय भी लिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक विभाग की ओर से कुछ समितियों में टर्मिनल पूछताछ केन्‍द्र बनाए गए थे लेकिन अब सभी चीनी मिलों व समितियों में केन्‍द्र बनाए जाने का फैसला लिया गया है. इससे प्रदेश के सभी किसानों को फायदा मिल सकेगा.

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
सभी देशवासियों को नवरात्रि दशहरा व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं- मोहनलाल अग्रवाल
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की आपातकाल बैठक में वर्किंग कमेटी की गई भंग सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष चुने गए डॉक्टर अनूप श्रीवास्तव
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र