लखीमपुर खीरी: प्रियंका गांधी को रिहा कर दिया गया है, राहुल के साथ लखीमपुर जायेंगी. इससे पहले राहुल गांधी को प्रियंका गांधी से मिलने के लिए सीतापुर जाने की इजाजत दी गई थी. मिल रही जानकारी के मुताबिक आप नेता संजय सिंह को प्रशासन ने लखीमपुर जाने की इजाजत दे दी है. ऐसे में हो सकता है कि राहुल के साथ अन्य कांग्रेस नेता भी लखीमपुर जायेंगे.
उधर गाजीपुर बॉर्डर पर सचिन पायलट को भी सीतापुर जाने की अनुमति दी गई है. राहुल के साथ पंजाब के सीएम चन्नी और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी आ रहे हैं. हालांकि कांग्रेस नेताओं को यहां से लखीमपुर जाने की इजाजत होगी या नहीं इस पर अभी भी संशय बना हुआ है.