मायावती ने किया ट्वीट-अति दु:खद व गम्भीर समस्या, सरकार तुरन्त करेे समाधान
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर किसानों की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने लिखा, पूरे यूपी में व खासकर बुन्देलखण्ड क्षेत्र में सरकार किसानों को समय से खाद्य उपलब्ध नहीं करा पा रही है. जिससे पूरे दिनभर लाइन में लगे कई किसानों की मृत्यु हो गई तथा काफी बीमार भी हो गये. इस अति दु:खद व चिन्तनीय गम्भीर समस्या का सरकार तुरन्त समाधान करेे. बीएसपी की यह मांग.खास बात यह है कि प्रशासनिक लापरवाही के चलते एक सप्ताह के बाद भी जिले में खाद की स्थिति सामान्य नहीं हो सकी है. हजारों की संख्या में किसान सहकारी समितियों और दुकानों पर डेरा डाले हुए हैं, जिसकी वजह से कई किसानों की तबीयत भी बिगड़ गई है. ललितपुर में एक सप्ताह पूर्व हुई बारिश के बाद अचानक से उर्वरक खाद की मांग बढ़ गई है. खेत की नमी न चली जाए और समय से रबी की फसलों की बुआई हो जाये, इसके लिए सहकारी समितियों और खाद की दुकानों पर खाद लेने के लिए किसानों का मेला लगा हुआ है. लगातार किसान खाद के लिए जद्दोजहद कर रहे है. प्रशासनिक लापरवाही के चलते किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है.
बड़े-बड़े आंदोलन हुए, लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला
व्यापारी खाद की कालाबाजारी में जुटे हुए है. खाद के लिए बड़े-बड़े आंदोलन हुए, किसानों ने चक्का जाम किया, नारेबाजी, प्रदर्शन हुए लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला। पिछले दिनों जुगपुरा में एक खाद की दुकान पर लगे एक किसान की दिल का दौरा पड़ने की बजह से मौत भी हो गई थी. इस मामले को लेकर खूब राजनीति भी हुई. मंगलवार को दो और किसानों की मौत हो गई.