छत्तीसगढ़ सीएम बघेल को मिली यूपी चुनाव के लिए अहम जिम्मेदारी

 


लखनऊ : छत्तीसगढ़ में जारी उठापटक के बीच कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। यानी उन पर राज्य में कांग्रेस के चुनावी अभियान के निगरानी का जिम्मा होगा।

भूपेश बघेल ने नई जिम्मेदारी के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने लिखा, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मुझे पर्यवेक्षक होने का निर्देश दिया है। बड़ी जिम्मेदारी है। पूरा प्रयास रहेगा कि शीर्ष नेतृत्व की उम्मीदों पर खरा उतर सकूं। गौरतलब है कि भूपेश बघेल यूपी की प्रभावशाली कुर्मी जाति से आते हैं।


उत्तर प्रदेश में 2022 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इस चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी का मुकाबला समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस जैसी विपक्षी पार्टियों से होगा। इसके अलावा कई अन्य छोटे दल भी चुनावी मैदान में होंगे। यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने फिलहाल कोई गठबंधन नहीं किया। माना जा रहा है कि कांग्रेस, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी। प्रियंका 10 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में रैली कर चुनावी अभियान का आगाज करेंगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
हर वोट हैं जरूरी, मतदाता के रूप में आज ही पंजीकरण करवायें -सीईओ श्री नवदीप रिणवा
चित्र
मेधावी छात्र सम्मान समारोह: ‘कठिन परिश्रम से ही मिलती है सफलता, इसका कोई विकल्प नहीं
चित्र
राज्यों के परिणाम का उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं, नेताओं, नीतियों और कार्यक्रमों पर कोई असर नही पड़ेगा - अजय राय
चित्र
केन्द्र सरकार ने खुद माना महिला अपराध में उत्तर प्रदेश देश में नम्बर वन: अजय कुमार लल्लू