

वहीं दूसरी ओर सी ओ कैंट राहुल भाटी को भी हटा दिया गया है. आईपीएस राहुल भाटी इससे पहले कैंपियरगंज के सीओ थे. उन्हें अब बांसगांव का सीओ बनाया गया है. उनकी जगह बांसगांव सी ओ श्याम विंद को कैंट की जिम्मेदारी दी गई है. रामगढ़ताल थाना का नया एसएचओ क्राइमब्रांच में इंस्पेक्टर रहे सुशील शुक्ला को बनाया गया है.