बसपा व भाजपा से आए विधायकों का अखिलेश यादव ने सपा कार्यालय में स्वागत किया. इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि बहुत लोग हैं जो सपा में शामिल होना चाहते हैं. चुनाव आने तक भाजपा ‘भागता परिवार’ ही रह जाएगी. इस चुनाव में भाजपा का सफाया होना तय है. वहीं, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बारे में अखिलेश ने कहा कि उनका सम्मान रखा जाएगा. वह भी हमारे ही साथ रहेंगे.
ये हैं बसपा के 6 बागी विधायक
बहुजन समाज पार्टी के छह बागी विधायकों ने आज सपा की सदस्यता ग्रहण की. इनमें असलम राइनी (भिनगा-श्रावस्ती), मुजतबा सिद्दीकी (प्रतापपुर-इलाहाबाद), हाकिम लाल बिंद (हांडिया-प्रयागराज), हरगोविंद भार्गव (सिधौली-सीतापुर), असलम अली चौधरी (ढोलाना-हापुड़) और सुषमा पटेल (मुंगरा बादशाहपुर) शामिल हैं. वहीं भाजपा के बागी विधायक सीतापुर के राकेश राठौर ने सपा मुख्यालय पहुंच कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
हरेंद्र मलिक और पंकज भी कर चुके हैं साइकिल की सवारी
इससे पहले वहीं शुक्रवार को अखिलेश यादव की मौजूदगी में पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक और विधायक पंकज मलिक ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. बता दें, हरेंद्र मलिक पहले भी समाजवादी पार्टी में रहकर 1998 और 1999 में हुए लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरनगर सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. हरेंद्र और पंकज ने अभी हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. कांग्रेस के इन दोनों के इस्तीफे से करारा झटका लगा था.