कुशीनगर में हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे मोदी, अखिलेश बोले-इसे हमने बनवाया, PM उद्घाटन करके क्रेडिट ले रहे हैं

 


समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कुशीनगर जिले में 20 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा हवाई अड्डे के उद्घाटन को लेकर तंज कसते हुए कहा, “जिस हवाईअड्डे का उद्घाटन है, वह समाजवादी पार्टी द्वारा बनवाया गया है। रंग बदलना, दूसरे के कामों में अपना नाम डाल देना इसने भाजपा की राजनीति में नई संस्कृति को शुरू किया है।“

 


उन्होंने कहा-‘400 सीटें जीत सकती हैं। हमारी पार्टी का मुख्य उद्देश्य भाजपा सरकार को हटाना है।’इस दौरान बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा देखकर ऐसा लगता है कि 2022 के चुनावों में हमारी पार्टी खिलेश यादव ने कहा कि ‘पूर्व के चुनावों में बड़े दलों के साथ गठबंधन का अनुभव अच्छा नहीं रहा है। अब समाजवादी पार्टी छोटे और क्षेत्रीय दलों को साथ लाने का काम करेगी।“

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि “100 नंबर गाड़ी बनाई थी पुलिस के लिए। लेकिन हमारे बाबा मुख्यमंत्री नाम बदल देते है 100 का 112 कर देते है। अखिलेश यादव ने पूछा बताओं 100 से 112 में कौन सी पुलिस बदल गई। नाम बदलने में हमारे मुख्यमंत्री का कोई मुकाबला नहीं है। ये नाम बदलने वाले, रंग बदलने वाले लोग, धोखा देने वाले लोग, इतिहास बदलने का नाम करते है।“

अखिलेश यादव बोले “नाम बदलकर इतिहास मिटाना चाहते थे। इन्हें बता दो कि यह धरती वीरों की धरती है, 1857 में अंग्रेजों का हिलाने का काम किया था। जो नाम बदलेगा, चुनाव आएगा उनकी सरकार बदल देगा।”

अखिलेश ने ये भी कहा कि “ये चुनाव का समय है। पिछले बार 4 जनवरी को तारीख आ गई थी चुनाव की। आज हम और आप लोगो अक्टूबर में मिल रहे है। आप अभी त्योहार मनाई। त्योहारों के बाद योगी सरकार के दिन खत्म होने वाले हैं”।

गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने 12 अक्टूबर को ‘समाजवादी विजय रथ यात्रा’ निकाली थी। इस दौरान वो लगातार जनता संवाद कर रहे है और मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने की कोशिश कर रहे है। विजय रथ यात्रा के साथ गुरुवार 14 अक्टूबर को अखिलेश यादव कानपुर देहात पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने साफ कर दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सपा छोटे दलों के साथ मिलकर लड़ेगी। हम किसी भी राष्ट्रीय पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। वह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में ‘विजय रथ यात्रा’ पर हैं।बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने वाले हैं और सभी पार्टियों ने आगामी चुनाव के लिए तैयारियां शुरु कर दी है। 2017 के चुनावों की बात करे तो, भाजपा ने 403 सीटों में से 312 सीटों पर जीत हासिल की थी। पार्टी ने 39.67 फीसदी वोट शेयर हासिल किया था। समाजवादी पार्टी को 47 सीटें, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को 19 सीटें मिली थी। जबकि कांग्रेस केवल सात सीटों पर जीत हासिल कर सकी थी।

 

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह