कभी जुराबे बनाने का करता था काम
कम उम्र में ही सिर पर से पिता का साया उठने के बाद परिवार को चलाने के लिए अनवर को कमाना पड़ा. 33 साल के अनवर कभी कराची की फैक्ट्री में मजदूरी किया करते थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो जुराबे बनाने वाली फैक्ट्री में काम किया करते थे और उनका बचपन से ही पाकिस्तान के लिए खेलने का सपना था.
सड़क पर लड़कों को क्रिकेट खेलते हुए देखने के बाद क्रिकेट में उनकी रूचि बढ़ी. इसके बाद वो रात में नौकरी किया करने लगे तो दिन में क्रिकेट खेलते थे. इस दौरान स्थानीय कोच आजम खान की उन पर नजर पड़ी और 150 रुपये की मजदूरी के लिए ट्रायल्स देने भी चले गए. उन्हें पाकिस्तान की अंडर 19 टीम में जगह मिली. अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में अनवर ने रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा सहित कुल 5 विकेट लेकर पाकिस्तान को जीत दिलाई और रातों रात स्टार बन गए थे.