लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव नहीं लडऩे की घोषणा कर सबको चौंका दिया है.
पिछले चुनावों में अखिलेश के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी को यूपी विधानसभा चुनावों में शिकस्त झेलनी पड़ी थी. अखिलेश ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि उन्हें छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करने में कोई गुरेज नहीं है. साथ ही राष्ट्रीय लोक दल के साथ गठबंधन तय है बस सीटों के बंटवारे पर अभी बात करनी बाकी है.
चुनाव में चाचा शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (पीएसपीएल) को साथ लेने की संभावना पर अखिलेश यादव ने कहा, मुझे इसमें कोई समस्या नहीं है. उन्हें और उनके लोगों को उचित सम्मान दिया जाएगा.