पूरा देश सी0डी0एस0 जनरल बिपिन रावत सहित उत्कृष्ट सैन्य अधिकारियों के दुःखद निधन से आहत: मुख्यमंत्री

 


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी धर्म पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत को दिल्ली स्थित उनके आवास पर आज श्रद्धांजलि देने के बाद आगरा पहुंचे। मुख्यमंत्री जी ने कुन्नूर, तमिलनाडु की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत हुए जनपद आगरा निवासी विंग कमाण्डर श्री पृथ्वी सिंह चौहान के पैतृक आवास पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि पूरा देश सी0डी0एस0 जनरल बिपिन रावत सहित उत्कृष्ट सैन्य अधिकारियों के दुःखद निधन से आहत है।

मुख्यमंत्री जी ने माँ भारती के वीर सपूत विंग कमाण्डर श्री पृथ्वी सिंह चौहान के परिजनों से भेंट की और उन्हें सांत्वना देते हुए ढाढस बंधाया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार श्री पृथ्वी सिंह चौहान के परिजनों के साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा विंग कमाण्डर श्री चौहान के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी। प्रत्येक भारतवासी अपनी पूरी संवेदना के साथ श्री चौहान के परिजनों के साथ खड़ा है।

मुख्यमंत्री जी ने विंग कमाण्डर श्री चौहान के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा एक संस्था का नामकरण श्री चौहान के नाम पर करने की भी घोषणा की है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल जनपद देवरिया निवासी गु्रप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
साहित्यकार संतोष पटेल को मिला ओमप्रकाश वाल्मीकि सम्मान 2021
चित्र
सभी देशवासियों को नवरात्रि दशहरा व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं- मोहनलाल अग्रवाल
चित्र
मोदी खुद शहंशाह, मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं: गुजरात में प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री पर किया पलटवार
चित्र