झामुमो का केंद्रीय महाधिवेशन 18 को, पांच राज्यों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा

 


रांची, झामुमो का 12वां केंद्रीय महाधिवेशन 18 दिसंबर को हरमू स्थित सोहराय भवन में होगा. इस महाधिवेशन में पांच राज्यों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. झामुमो की ओर से महाधिवेशन के लिए राजधानी में 50 तोरण द्वार बनाये जायेंगे. साथ ही जगह-जगह झंडा, पोस्टर व बैनर से सजाया जायेगा.

झामुमो में होने वाले केंद्रीय महाधिवेशन की तैयारी को लेकर रविवार को आयोजन व स्वागत समिति की बैठक हुई. इसमें शामिल होने आ रहे प्रतिनिधियों का स्वागत पारंपरिक रीति रिवाज के साथ करने का निर्णय लिया गया.

पार्टी के केंद्रीय महासचिव व स्वागत समिति के सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि महाधिवेशन में झारखंड समेत पश्चिम बंगाल, ओडि़शा, बिहार व असम के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. यह पूछे जाने पर कि महाधिवेशन में कितने प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे?

श्री भट्टाचार्य ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को लेकर गाइडलाइन में लगातार बदलाव हो रहा है. ऐसे में महाधिवेशन के 72 घंटे पूर्व इसकी जानकारी दी जा सकती है. हालांकि, कोविड संक्रमण को लेकर अन्य राज्यों की तुलना में झारखंड की स्थिति अच्छी है. बैठक में आयोजन एवं स्वागत समिति के सदस्य विनोद पांडेय, सुप्रियो भट्टाचार्य, नंद किशोर मेहता, प्रो अशोक कुमार सिंह, मनोज कुमार पांडेय, अमित कुमार, महुआ माजी, मुस्ताक आलम, हेमलाल मेहता, सुशीला एक्का, मधु मंसुरी हंसमुख समेत अन्य लोग मौजूद थे.


 केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने आदेश जारी कर केंद्रीय समिति के पदाधिकारी, सदस्य, जिलाध्यक्ष व सचिव को 12 दिसंबर तक पंजीयन कराने का निर्देश दिया है. प्रतिनिधि शुल्क के तौर पर 500 रुपये जमा करने को कहा गया है. 15 दिसंबर को महाधिवेशन में शामिल होनेवाले प्रतिनिधियों का परिचय पत्र जारी किया जायेगा.

टिप्पणियाँ
Popular posts
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
राजनगर निवासियों की भावनाओं को सर्वोपरि रखूंगा - डी के गोयल
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
Roms pizza युवाओं के साथ-साथ सीनियर सिटीजन को भी पसंद आ रहा है सचिन कुमार
चित्र