दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से उत्साहित बीजेपी अब राज्य में हर विधानसभा क्षेत्र में विजय संकल्प यात्रा रथ निकालेगी. ये रथ यात्रा राजधानी देहरादून से शुरू होगी और सभी क्षेत्रों में रैली के माध्यम से चुनाव प्रचार करेगी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि रैली का कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि शनिवार को दून में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से बीजेपी के कार्यकर्ताओं में उत्साह है और अब बीजेपी रथ यात्रा के जरिए राज्य की जनता का केन्द्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों को पहुंचाएगी. उन्होंने कहा कि इसी माह कुमाऊं क्षेत्र में प्रधानमंत्री की रैली का भी आयोजन किया जाएगा और इसमें लाखों की संख्या में लोग शामिल होंगे.कुमाऊं में 24 दिसंबर को होगी पीएम मोदी की रैली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली 24 दिसंबर को राज्य के कुमाऊं मंडल में होगी. बताया जा रहा है कि ये रैली हल्द्वानी में हो सकती है. हालांकि चर्चा है कि कुमाऊं में भी रैली हो सकती है. क्योंकि हल्द्वानी में पीएम मोदी की रैली को देखते हुए जगह कम बताई जा रही है. फिलहाल पीएम मोदी की रैली के जरिए उधम सिंह नगर समेत किसान बहुल वाले 19 सीटों को साधना चाहती है. क्योंकि बीजेपी को लग रहा है कि तीन कृषि बिलों की वापसी के बाद किसान बीजेपी को समर्थन देंगे.