अयोध्या में ब्लास्ट की धमकी के बाद यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर

 


अयोध्याअयोध्या में अज्ञात शख्स ने डॉयल-112 पर फोन कर ब्लास्ट की धमकी दी. जिसके बाद यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है. पुलिस ने प्रवेश द्वार, होटलों और धर्मशालाओं के अलावा रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी है. खास बात यह है कि अज्ञात शख्स की धमकी को लेकर पुलिस खास सतर्क इसलिए भी है कि बाबरी मस्जिद विध्वंस की तारीख छह दिसम्बर काफी करीब है.

खुफिया अलर्ट के मुताबिक आतंकी अयोध्यानगरी को बाबरी विध्वंस के दिन यानी 6 दिसंबर को दहलाने की खतरनाक साजिश रच रहे हैं. पिछले महीने भी धमकी भरी चिट्ठी भेजी गई थी. आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से 30 अक्टूबर को मिले धमकी भरे पत्र में लखनऊ, अयोध्या, कानपुर, वाराणसी समेत 46 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. जिस पर खुफिया अलर्ट के बाद रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. लखनऊ, कानपुर सहित कई रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस के अलावा डॉग स्क्वायड ने भी निरीक्षण किया था. सघन तलाशी अभियान भी चलाया गया था.

बता दें कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी संगठन ने इसके पहले 2018 में भी ऐसी ही धमकी दी थी. धमकी मिलने के बाद अयोध्या स्टेशन से गुजरने वाली तमाम ट्रेनों में भी सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा था.एक के बाद एक धमकी भरी चिट्ठियों और अज्ञात शख्स के फोन कॉल के बाद अयोध्या पुलिस चौकन्नी हो गई है. पूरे शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात है. पुलिस हर जगह निगरानी रख रही है. कुछ स्थानों पर आने-जाने वालों की तलाशी भी ली जा रही है.

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
राम चरण की आगामी फिल्म गेम चैंजेर का टीज़र लखनऊ में रिलीज़ किया गया
चित्र
लोक जनशक्ति पार्टी की समीक्षा बैठक प्रदेश अध्यक्ष पवन वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र