महाठग सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही जैसी अभिनेत्रियों को दिए करोड़ों के तोहफे

 


मुंबई : महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में जांच की आंच का सामना कर रही एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज ने प्रवर्तन निदेशालय के सामने कई खुलासे किए हैं. ईडी अधिकारियों को एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें पहली बार चंद्रशेखर के बारे में 2021 की शुरुआत में पता चला था. उनके पास ‘किसी’ की तरफ से कॉल आ रहे थे. फर्नांडिस ने बताया कि उनके मेकअप आर्टिस्ट शान मुतथिल ने उन्हें फोन उठाने के लिए कहा ‘क्योंकि उसे एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी की तरफ से ऐसा करने के लिए कहा गया था.’ उन्होंने बताया कि ठग ने अपना नाम शेखर रत्न वेला होने का दावा किया था.
इसके अलावा नोरा फतेही को मिले गिफ्ट्स की भी जानकारी दी गयी है. ईडी फतेही से भी पूछताछ कर चुकी है. ईडी ने दावा किया है कि चंद्रशेखर ने फतेही को दिसंबर 2020 में बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की थी और बाद में 75 लाख और कई महंगे तोहफे दिए थे.
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने कहा, ‘शेखर ने मुझे बताया कि वह बहुत बड़ा फैन है. जल्द ही उसने कहा कि मुझे दक्षिण भारत में फिल्में करनी चाहिए और यह कि सन टीवी ऐसी कई फिल्में प्रोड्यूस कर रहा है. मैं फरवरी से उसके संपर्क में थी. उसने मुझे अपना नंबर दिया और इस नंबर पर कॉल करने के लिए कहा.’ रुपयों के लेनदेन को लेकर एक्ट्रेस ने जानकारी दी कि ठग ने अमेरिका में रहने वाली उनकी बहन को 1 लाख 50 हजार डॉलर का लोन दिया था.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि सुकेश ने ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले उनके भाई को 15 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे. एक्ट्रेस ने बताया कि वह 2009 से भारत में रह रही हैं. उनका एक और भाई रेयान ऑस्ट्रेलिया में रहता है. जबकि, माता-पिता एलरी और किम फर्नांडिज बहरीन में रहते हैं.
एक्ट्रेस ने जानकारी दी कि ठग ने उन्हें कई महंगे गिफ्ट्स दिए. इनमें एस्पुएला नाम का घोड़ा, गूची और शनैल के तीन डिजाइनर बैग्स, दो गूची जिमवेयर, लुई वितों के जूते, दो जोड़ी डायमंड ईयररिंग्स, ब्रेसलेट समेत कई चीजें शामिल हैं. फर्नांडिज ने यह भी बताया कि चंद्रशेखर ने उन्हें एक मिनी कूपर कार गिफ्ट की थी, लेकिन उन्होंने उसे लौटा दिया था. अभिनेत्री को मिले गिफ्ट्स की सूची का ईडी की चार्जशीट में भी जिक्र है. चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि चंद्रशेखर ने कई मौकों पर फर्नांडिज के लिए प्राइवेट जेट्स और होटल की व्यवस्था की थी.
200 करोड़ की वसूली का है मामला
 
गौरतलब है कि यह मामला दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में सुकेश और अन्य के खिलाफ कथित आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और करीब 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली को लेकर दर्ज एफआईआर पर आधारित है.
 

 ईडी ने छापेमारी के बाद अपने बयान में कहा था, सुकेश चंद्रशेखर इस धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड है. वह 17 साल की उम्र से अपराध की दुनिया का हिस्सा रहा है. ईडी ने 24 अगस्त को सुकेश के चेन्नई में सी-फेसिंग बंगले को सीज किया था. उसके बंगले से 82.5 लाख रुपए नगद, 2 किलोग्राम सोना और एक दर्जन से अधिक लग्जरी कारों को जब्त किया गया था. ईडी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जैकलीन का बयान भी दर्ज कर चुकी है.
टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
साहित्यकार संतोष पटेल को मिला ओमप्रकाश वाल्मीकि सम्मान 2021
चित्र
सभी देशवासियों को नवरात्रि दशहरा व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं- मोहनलाल अग्रवाल
चित्र
मोदी खुद शहंशाह, मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं: गुजरात में प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री पर किया पलटवार
चित्र